तेज बारिश से मावली-मारवाड़ मीटर गेज रेल लाइन पर शुक्रवार सुबह फुलाद गोरमघाट रेलवे स्टेशनों के बीच दो जगहों पर पहाड़ों का मलबा पत्थर गिर गए। इस कारण मारवाड़ से मावली जाने वाली ट्रेन को करीब छह घंटे तक फुलाद रेलवे स्टे शन पर रोकना पड़ा। 40 गैंग मेन की टीम रेलवे के अधिकारियों ने करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद लाइन को क्लियर करवाया। बाद में इस ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया।
फुलाद गोरमघाट के बीच घाट सेक्शन में ट्रैक की रखवाली करने वाले गैंग मेन ने सुबह करीब 5 बजकर 40 मिनट पर दोनों स्टेशनों के बीच दो जगहों पर पहाड़ों का मलबा पत्थर गिरने की सूचना कामलीघाट फुलाद रेलवे स्टेशन पर दी। मारवाड़ से सुबह...
more... 4 बजकर 50 मिनट पर मावली के लिए रवाना होने वाली ट्रेन को सुबह छह बजे फुलाद रेलवे स्टेशन पर ही रोक लिया। बाद में इसी ट्रेन के इंजन में कामलीघाट फुलाद रेलवे स्टेशनों के करीब 40 गैंगमैनों को घटनास्थल पर पहुंचाया गया। फुलाद रेलवे स्टेशन के जेईएन जेवी रावल कामलीघाट के एसएसई एनएल कटारिया भी मौके पर पहुंचे। करीब चार-पांच घंटे में मलबा हटाने के बाद ट्रैक को क्लियर किया गया। बाद में फुलाद रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन को दोपहर 12 बजकर 4 मिनट पर कामलीघाट के लिए मावली के लिए रवाना किया गया। कामलीघाट रेलवे स्टेशन मास्टर सुरजीत सिंह ने बताया कि मारवाड़ से मावली जाने वाली ट्रेन 52073 कामलीघाट पर सुबह 7.20 की बजाय दोपहर 13.20 (1 बजकर 20 मिनट) पर कामलीघाट स्टेशन पहुंची। इसके बाद सुबह छह बजे दोपहर एक बजे मावली से मारवाड़ तथा शाम को मारवाड़ से मावली जाने वाली ट्रेनों का संचालन यथावत रहा।
रास्ते के स्टेशनों पर परेशान हुए यात्री
मारवाड़से मावली आने वाली ट्रेन को फुलाद स्टेशन पर ही रोक देने से इसमें कामलीघाट, देवगढ़, कुंवारिया, चारभुजा, आमेट, कांकरोली, नाथद्वारा, मावली तथा मावली से आगे की तरफ यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशान होना पड़ा। गाड़ी छह घंटे लेट होने से रास्ते से मावली तक के लिए यात्रा करने वाले अधिकांश यात्रियों को बसों में सफर करना पड़ा। इस ट्रेन से डेली अप-डाउन करने वाले कई यात्री सफर करते हैं, इन्हें खासी परेशानी हुई। इधर, मावली से सुबह छह बजे दोपहर एक बजे मारवाड़ जाने वाली ट्रेनों को रास्ते में क्रॉसिंग दिया गया। हालांकि दोनों ट्रेनें समय पर चली। मावली सुबह छह बजे मारवाड़ जाने वाली ट्रेन का क्रॉसिंग फुलाद दोपहर वाली गाड़ी का क्रॉसिंग चारभुजा रोड (आमेट) में करवाया गया।
मारवाड़ से आने वाली ट्रेन में यात्रा कर रहे प्रताप पुत्र नारायण ने बताया कि वह मारवाड़ से सुबह पांच बजे ट्रेन में मावली के लिए रवाना हुआ था। रास्ते में मलबा गिरने से वह लेट हो गया।
बारिश के बीच मलबा हटाने की मशक्कत
बतायागया कि घाट सेक्शन में गुरुवार रात से ही तेज बारिश शुरू हो गई थी। इस बीच तड़के किलोमीटर 3011 से 3012 3014 से 3015 के बीच दो जगहों पर पहाड़ों से मलबा पत्थर रेलवे ट्रैक पर गिरे। गैंग मेन रेलवे अधिकारी मलबा हटाने पहुंचे तब भी तेज बारिश हो रही थी। अधिकारियों के निर्देशन में गैंग मेनों की टीम ने बारिश के बीच ही मलबा पत्थर हटाने का काम किया। रेलवे के अनुसार ट्रैक पर बारिश से करीब सौ से डेढ़ सौ सीयूएम मलबा गिर गया था। इसे हटाने में करीब चार-पांच घंटे लगे।
''गुरुवार को रात्रि में तेज बरसात होने के कारण पहाड़ों से मिट्टी के साथ छोटे पत्थरों का मलबा शुक्रवार सुबह के समय दो स्थानों पर ट्रैक पर गिर गया था,जिसे हटा दिया गया। इस कारण से सवेरे वाली को गाड़ी को चार घंटे फुलाद स्टेशन पर खड़ा किया गया था। ''-जेडीरावल, जेईएन,फुलाद।
कामली घाट पर खड़ी मावली-मारवाड़ जंक्शन ट्रेन।