जमालपुर। निज प्रतिनिधि
लौहनगरी जमालपुर में करीब 30 साल बाद पहली बार ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन (ईआरएमयू), कोलकाता (केंद्रीय) कमेटी का तीन दिवसीय 15वां द्विवार्षिक अधिवेशन आज से स्थानीय पूर्व रेलवे नेशनल इंस्टीच्यूट परिसर में शुरू हो रहा है। इस अधिवेशन में ईआरएमयू अपना 99वां वर्षगांठ भी मनाएगा। जिसमें ईआरएमयू केंद्रीय कमेटी के करीब तकरीबन 475 पदाधिकारी व सक्रिय सदस्यगण अपनी उपस्थिति पूरी दमदारी के साथ देंगे।
उद्घाटन सत्र अधिवेशन में मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि एआईआरएफ महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा होंगे। तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में एआईआरएफ के उपाध्यक्ष सह ईसीआरकेयू के...
more... महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव, एनएफआरएमयू के महामंत्री आशीष विश्वास, ईआरएमयू के प्रभारी अध्यक्ष सुधीर रॉय, ईआरएमयू के महामंत्री अमित घोष सहित विभिन्न जोन के यूनियन नेता सहित केंद्रीय पदाधिकारी शिामल होंगे। हालांकि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्घाटनकर्ता पूर्व रेलवे कोलकाता के महाप्रबंधक अरूण अरोड़ा थे, लेकिन उनका जमालपुर आना अबतक सुनिश्चित नहीं हो सका है। रेलवे सूत्रों के मुताबिक जीएम का कार्यक्रम फिलहाल स्थगित हो चुका है। इससे न सिर्फ यूनियन नेताओं में, बल्कि शहरी क्षेत्र के आंदोलनकारियों में भी मायूसी छा गयी है। लोगों को उम्मीद थी कि जीएम के आगमन से जमालपुर के रेलवे क्षेत्र का विकास होता, तथा लोग अपनी मांगों को उनके समक्ष रख पाते।
आज पहुंचे हैं कई ईआरएमयू के पदाधिकारी, तैयारी में जुटे हैं जमालपुर में पदाधिकारी
अधिवेशन की सफलता को लेकर ईआरएमयू के केंद्रीय महामंत्री अमित घोष, ईआरएमयू के केंद्रीय कमेटी संगठन के कृष्णनेंदू मुखर्जी, ईआरएमयू के सहायक महासचिव अमबरदत्ता, प्रदीप बीट, भागलपुर से चंदन कुमार सहित अन्य जमालपुर पहुंच गए हैं, तथा देर रात्रि तक अन्य वरीय पदाधिकारियों का भी आना सुनिश्चित है।
अधिवेशन का क्या है कार्यक्रम:
ईआरएमयू का तीन दिवसीय 15वां द्विवार्षिक एवं 99वां वर्षगांठ अधिवेशन सहित खुला अधिवेशन कार्यक्रम आज से सुनिश्चित किया गया है। कार्यक्रम स्थल है नेशनल इंस्टीच्यूट परिसर का चयन है। तथा दोपहर 2 बजे से स्टेशन से एनआई तक ईआरएमयू केंद्रीय पदिाधकारियों का विशाल जुलूस निकाला जाएगा। दोपहर 3 बजे से खुला अधिवेशन शुरू होगा। जबकि कल यानि 24 को केंद्रीय कमेटी का बीजीएम व सीसीएम डेलीगेशन समारोह तथा 25 अक्टूबर को ईआरएमयू का केंद्रीय कमेटी का गठन होना तय है।