बिलासपुर। मंडल वाणिज्य विभाग ने 17 ट्रेनों के एसएलआर को पांच साल के लिए लीज पर देने का निर्णय लिया है। इसके लिए ऑनलाइन निविदा मंगाई गई है। निविदा 25 नवंबर को खोली जाएगी। इसके लिए वाणिज्य विभाग ने प्रत्येक एसएलआर अलग-अलग आरक्षित मूल्य निर्धारित किया है। पार्सल यातायात को गतिशीलता प्रदान करने के लिए आरक्षित मूल्यों का निर्धारण आकर्षक दरों पर किया गया है। जिन ट्रेनों के एसएलआर लीज में दिए जाएंगे, उनमें 11266 अंबिकापुर-जबलपुर, 12855 बिलासपुर - इतवारी, 17481 बिलासपुर - तिरूपति, 18239 गेवरा-ईतवारी, 18242 अंबिकापुर - दुर्ग एक्सप्रेस, 51606 चिरमिरी-कटनी, 51754 चिरमिरी-रीवा, 51755 चिरमिरी - अनूपपुर, 51756 अनूपपुर - चिरमिरी, 58201 बिलासपुर-रायपुर, 58203 गेवरा-रायपुर, 58212 बिलासपुर - गेवरा, 58220 चिरमिरी - बिलासपुर, 58221 चिरमिरी - चंदियारोड, 58222 चंदियारोड - चिरमिरी, 58701 शहडोल - अंबिकापुर, 58702 अंबिकापुर - शहडोल ट्रेनें शामिल हैं। Posted By: Nai Dunia News Network #SLR will be given on lease
बिलासपुर।...
more... मंडल वाणिज्य विभाग ने 17 ट्रेनों के एसएलआर को पांच साल के लिए लीज पर देने का निर्णय लिया है। इसके लिए ऑनलाइन निविदा मंगाई गई है। निविदा 25 नवंबर को खोली जाएगी। इसके लिए वाणिज्य विभाग ने प्रत्येक एसएलआर अलग-अलग आरक्षित मूल्य निर्धारित किया है। पार्सल यातायात को गतिशीलता प्रदान करने के लिए आरक्षित मूल्यों का निर्धारण आकर्षक दरों पर किया गया है। जिन ट्रेनों के एसएलआर लीज में दिए जाएंगे, उनमें 11266 अंबिकापुर-जबलपुर, 12855 बिलासपुर - इतवारी, 17481 बिलासपुर - तिरूपति, 18239 गेवरा-ईतवारी, 18242 अंबिकापुर - दुर्ग एक्सप्रेस, 51606 चिरमिरी-कटनी, 51754 चिरमिरी-रीवा, 51755 चिरमिरी - अनूपपुर, 51756 अनूपपुर - चिरमिरी, 58201 बिलासपुर-रायपुर, 58203 गेवरा-रायपुर, 58212 बिलासपुर - गेवरा, 58220 चिरमिरी - बिलासपुर, 58221 चिरमिरी - चंदियारोड, 58222 चंदियारोड - चिरमिरी, 58701 शहडोल - अंबिकापुर, 58702 अंबिकापुर - शहडोल ट्रेनें शामिल हैं।