नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में पश्चिम बंगाल में शनिवार को दूसरे दिन भी हिंसक विरोध जारी रहा। टाटानगर रेलवे स्टेशन से 209 किमी दूर हावड़ा से पहले नलपुर एवं सांकराइल स्टेशन पर डेढ़ सौ लोगों की भीड़ ने सुबह साढ़े नौ बजे ट्रेन सेवा को बाधित कर दिया। भीड़ ने प्लेटफॉर्म पर टायर जलाकर विरोध जताया। वहीं, सांकराइल स्टेशन पर लोगों ने तोड़फोड़ के बाद आग लगा दी। इससे वहां के स्टेशन मास्टर घायल हो गए।इन घटनाओं के बाद अहमदाबाद-हावड़ा व रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस को टाटानगर स्टेशन पर रोक दिया गया था। वहीं, ओडिशा व आद्रा मार्ग से हावड़ा जा रहीं ट्रेनों को खड़गपुर स्टेशन पर रोकने का आदेश दक्षिण पूर्व रेलवे जोन से जारी हुआ। शुक्रवार को भी उलबेड़िया एवं बालिचक स्टेशन पर ट्रेनों का आवागमन बाधित किया गया था। आक्रोशित भीड़ ने रेललाइन जाम करने के साथ इंजन एवं कोच को पथराव से क्षतिग्रस्त कर दिया था।इन ट्रेनों...
more... को रेलवे ने किया रद्दपश्चिम बंगाल के नलपुर एवं सांकराइल स्टेशन की घटना के कारण शालीमार-कुर्ला, मुंबई-हावड़ा गीतांजलि, संतरागाछी-पुणे हमसफर एक्सप्रेस और हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा हावड़ा-यशवंतपुर एक्सप्रेस, हावड़ा-दीघा एसी एक्सप्रेस, हावड़ा-तिरुपति हमसफर एक्सप्रेस, हावड़ा-एर्नाकुलम अंत्योदय एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है।इन ट्रेनों का मार्ग बदलाअहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस चांडिल जयचंडी पहाड़ आसनसोल के रास्ते हावड़ा गई। शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस आद्रा आसनसोल के रास्ते हावड़ा ले जाने का आदेश गार्डेनरीच से जारी हुआ है। जबकि शालीमार से कुर्ला, अहमदाबाद एवं भुज की ट्रेनों को टाटानगर के बजाय बदले मार्ग पर चलाया गया है।स्टेशन पर हेल्प डेस्कट्रेनों के रद्द होने और मार्ग बदलने से परेशान यात्रियों की सुविधा के लिए टाटानगर स्टेशन पर वाणिज्य रेल कर्मचारियों ने हेल्प डेस्क की व्यवस्था की है।