भागलपुर-हंसडीहा रेलखंड पर परिचालन सामान्य हो गया हैै। टेकनी स्टेशन के पास माल गाड़ी का पहिया पटरी से नीचे उतर गया था इस कारण कुछ समय के लिए परिचान बाधित हो गई थी। मालदा मंडल के रेल अधिकारियों ने बताया...
जागरण संवाददाता, भागलपुर। भागलपुर-मंदारहिल रेलखंड पर शुक्रवार की शाम एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। घटना उस समय हुई जब टेकानी रैक प्वाइंट से सीमेंट उतारने के बाद मालगाड़ी को शंङ्क्षटग किया जा रहा था। मालगाड़ी को पीछे जब किया, तभी तेज आवाज के साथ एक वैगन के चार पहिए पटरी से उतर गए।
टेकानी...
more... में पटरी से उतरी मालगाड़ी, डेढ़ घंटे परिचालन ठप, टिकानी रैक प्वाइंट से सीमेंट उतारने के बाद शंङ्क्षटग करने के दौरान एक वैगन के चार पहिए पटरी से उतरे, हंसडीहा में कविगुरु और टेकानी में रुकी रही बांका पैसेंजर
मालगाड़ी के पटरी से उतरकर दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन डेढ़ घंटे तक बाधित रहा। घटना की जानकारी मिलने पर रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और मालगाड़ी के जिस वैगन के चक्के पटरी से उतरे थे, उसे साढ़े सात बजे काट कर अलग कराया गया। इसके बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ। मालगाड़ी के बेपटरी हुए वैगन को उठाने के लिए जमालपुर से एआरटी की टीम बुलाई गई। रात साढ़े आठ बजे तक एआरटी की टीम मौके पर नहीं पहुंची थी।
इधर, मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण मंदारहिल रेलमार्ग पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया। भागलपुर-बांका पैसेंजर डेढ़ घंटे तक टिकानी में और कविगुरु एक्सप्रेस हसडीहा में रुकी रही। मंदारहिल-बांका पैसेंजर बाराहाट में फंसी रही। इस पैसेंजर ट्रेन के बाराहाट में फंसने से यह भागलपुर समय से नहीं पहुंची। इस कारण भागलपुर स्टेशन से विलंब से खुली।
कल से 15 दिनों तक किसी भी स्टेशन पर 40 मिनट तक रोककर रखी जाएगी गया-हावड़ा एक्सप्रेस
जागरण संवाददाता, भागलपुर : रोड ओवर ब्रिज का 15 दिन तक रख रखरखाव कार्य होगा। कार्य शनिवार से शुरू होना है। इसके लिए हावड़ा और लिलुआ स्टेशनों के बीच ट्रैफिक ब्लाक लिया गया है। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रैफिक ब्लाक के कारण गया-हावड़ा एक्सप्रेस (13024 डाउन) का परिचालन रद नहीं बल्कि 15 दिनों तक किसी भी स्टेशन पर 40-45 मिनट तक रोक कर रखा जाएगा।
Edited By: Abhishek Kumar
Total Vaccination:1,40,31,63,063
Active:91,422
Death:4,81,080