धनबाद मुख्य संवाददाता
पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने बताया कि पहले की तरह सभी ट्रेनों में अनारक्षित बोगियों में यात्रा शुरू करने के लिए जोन गंभीर है। रेलवे बोर्ड से इस संबंध में आदेश मिला है। ट्रेनों के द्वितीय श्रेणी में बुकिंग की स्थिति की समीक्षा कर जल्द सभी ट्रेनों में बिना रिजर्वेशन यात्रा की सुविधा शुरू की जाएगी। जीएम सोमवार की शाम धनबाद स्टेशनों पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
जीएम ने जोन के सभी अधिकारियों के अलावा धनबाद डीआरएम आशीष बंसल व डिवीजन के अधिकारियों के साथ...
more... गया से धनबाद स्टेशन के बीच के स्टेशनों का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद धनबाद पहुंचे जीएम ने बताया कि कोरोना के कारण बंद कई ट्रेनें अभी भी पटरी पर नहीं आ सकी हैं। इन ट्रेनों को फिर से चलाने के दिशा में प्रयास चल रहे हैं। देश में सर्वाधिक आमदनी अर्जित करने वाला धनबाद डिवीजन ईसीआर की प्राथमिकता में है। धनबाद से होली स्पेशल चलाने के सवाल पर उन्होंने बताया कि 40 स्पेशल ट्रेन चलाने पर विचार चल रहा है। वार्षिक निरीक्षण के दौरान कई मंचों से मांगें मिली हैं। मांगों की समीक्षा कर इसे धरातल पर उतारने के लिए रेलवे बोर्ड भेजा जाएगा। निरीक्षण में जीएम के साथ एडीआरएम आशीष कुमार झा व सीनियर डीसीएम अखिलेश कुमार पांडेय के अलावा रेल अधिकारी जेपी सिंह, अमित कुमार, पंकज कुमार आदि शामिल थे।
वाटर रीसाइकलिंग प्लांट का किया उदघाटन
जीएम ने पहाड़पुर, कोडरमा, हजारीबाग रोड एवं धनबाद स्टेशनों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन भवन, सर्कुलेटिंग एरिया, रनिंग रूम, आरक्षण केंद्र, प्लेटफार्म, फूड स्टालों के साथ अन्य यात्री सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया। बरमसिया में कोचिंग डिपो के पास बने वाटर रीसाइक्लिंग प्लांट और हिल कॉलोनी में आरपीएसएफ के लिए 100 बेड के बैरक का उद्घाटन किया।
35 रेलकर्मियों को दिया पुरस्कार
निरीक्षण के दौरान जीएम ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 35 रेलकर्मियों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। पुरस्कार पाने वालों में डब्ल्यूआई राकेश कुमार सिंह, एके विश्वकर्मा, हजारीबाग रोड स्टेशन मैनेजर एसएन भट्टाचार्य के अलावा अन्य शामिल थे। टनकुप्पा में कार्यरत गैंग यूनिट नंबर पांच को उन्होंने 15 हजार रुपए ग्रुप अवार्ड दिया।
भाजपा सहित कई संगठनों ने सौंपा मांगपत्र
धनबाद स्टेशन पर भाजपा के शहरी जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह के अगुवाई में सांसद पीएन सिंह के प्रतिनिधि के तौर पर जीएम को एक ज्ञापन सौंपा गया। इसमें धनबाद से दिल्ली, बंगलुरु, पुणे, अहमदाबाद, मुंबई, चेन्नई आदि स्टेशनों के लिए ट्रेन चलाने सहित 47 मांग शामिल थे। जेडआरयूसीसी सदस्य पिंटू सिंह ने भुनेश्वर गरीब रथ और स्वर्णरेखा को फिर से चलाने की मांग की। ईसीआरकेयू के अध्यक्ष डीके पांडेय के साथ पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने सर्वाधिक कमाई करने वाले धनबाद डिवीजन के कर्मियों के लिए विशेष भत्ता सहित कई मांगें रखीं। उनके साथ टीके साहू, एनके ख्वास, सोमेन दत्ता, चमारी राम आदि थे।