जयपुर- दिल्ली के बीच नियमित ट्रेन की मांग कर रहे झुंझुनूं के लाेगाें के लिए अच्छी खबर है। रेलवे काेटा से जयपुर तक चल रही ट्रेन को रींगस, सीकर, झुंझुनूं हाेकर हिसार तक शुरू करेगा। यह ट्रेन रोजाना चलेगी। इससे जिले के लाेगाें काे काफी फायदा हाेगा। ब्राॅडगेज परिवर्तन के बाद अभी तक सीकर से रेवाड़ी के बीच दाे ट्रेन चल रही है।
रात साढ़े बजे रेवाड़ी से सीकर जाने वाली ट्रेन के बाद दिन में शाम सवा छह बजे ही सीकर के लिए ट्रेन है। यही हाल सीकर से रेवाड़ी जाने वाली ट्रेन का है। सुबह पाैने नाै बजे के बाद रात साढ़े नाै बजे ही रेवाड़ी के लिए ट्रेन है। इसके अलावा बुधवार और शुक्रवार काे दाे दिन सराय राेहिल्ला...
more... से सीकर के बीच ट्रेन है। सप्ताह में तीन दिन बुधवार, शुक्रवार व रविवार काे रींगस से सराय राेहिल्ला तक रात में ट्रेन है। अब रेलवे काेटा से जयपुर चलने वाली पैसेंजर एक्सप्रेस काे हिसार तक करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए ट्रेन संचालन का समय तय किया जा रहा है। हिसार से काेटा के बीच लुहारू, झुंझुनूं, सीकर हाेकर ट्रेन चलने से झुंझुनूं व सीकर जिले के लाेगाें काे फायदा हाेगा।
समय की बचत हाेगी
काेटा-हिसार ट्रेन झुंझुनूं तक अाठ घंटे लेगी
काेटा से हिसार तक ट्रेन के शुरू हाेने से लाेगाें काे समय की बचत हाेगी। साथ ही सुरक्षित यात्रा का साधन मिल सकेगा। उदाहरण के ताैर पर झुंझुनूं से सीकर के बीच बस में पाैने दाे घंटे लगते हैं जबकि ट्रेन महज एक घंटे में यह दूरी तय करती है।
झुंझुनूं से जयपुर का सफर 35 रुपए में
बस में जयपुर से झुंझुनूं का किराया 185 रुपए लिया जाता है। झुंझुनूं से जयपुर का पैसेंजर ट्रेन का किराया 35 रुपए है। झुंझुनूं से काेटा का किराया स्लीपर में 550 रुपए लिया जा रहा है जबकि काेटा तक चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन में यह किराया महज 130 रुपए हाेगा। इसी तरह झुंझुनूं से हिसार का किराया एक्सप्रेस में 70 रुपए रहेगा, जबकि बस में यह किराया डेढ़ साै से दाे रुपए के बीच है। काेटा-हिसार के लिए शुरू हाेने वाली ट्रेन में मुकुंदगढ़, नूअां व रतन शहर में स्टाॅपेज नहीं रहेगा। रतन शहर रेलवे स्टेशन की अाय झुंझुनूं के बराबर हाेने के बावजूद यहां स्टाॅपेज नहीं रखा गया है।
बस सवेरे 8.40 पर चलकर शाम सात बजे पहुंचाती है, ट्रेन रात 8.25 पर चलकर सवेरे 5.20 पर पहुंचाएगी
काेटा से हिसार चलने वाली ट्रेन का समय झुंझुनूं के लाेगाें के लिए मुफीद रहेगा। यह ट्रेन रात काे 12 बज कर 5 मिनट पर काेटा से चलेगी जाे सुबह 4.45 बजे जयपुर पहुंचेगी। बीस मिनट के स्टाॅपेज के बाद यह ट्रेन सुबह 5.05 बजे जयपुर से रवाना हाेकर 7.10 बजे सीकर पहुंचेगी। यहां पांच मिनट के ठहराव के बाद सवा सात बजे रवाना हाेकर 7.40 बजे नवलगढ़ तथा सवा आठ बजे झुंझुनूं पहुंचेगी। यह ट्रेन पौने नौ बजे चिड़ावा, नाै बजे सूरजगढ़ तथा सवा नौ बजे लुहारू तथा दाेपहर 12 बजे हिसार पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन शाम 4 बज कर 55 मिनट पर हिसार से रवाना हाेगी जो 7 बज कर 25 मिनट पर लुहारू, 7.40 बजे सूरजगढ़ तथा 7. 50 बजे चिड़ावा पहुंचेगी। झुंझुनूं में यह ट्रेन रात अाठ बज कर 25 मिनट पर अाएगी। सीकर 9.50 बजे तथा जयपुर 12 बज कर 20 मिनट पहुंचेगी। यहां से रवाना हाेकर सुबह 5 बज कर 20 मिनट पर काेटा पहुंचेगी।
काेटा से मिलेगी भाेपाल, मुंबई, चेन्नई की ट्रेन
काेटा तक ट्रेन का संचालन हाेने से जिले के लाेगाें काे काेटा जक्शन से देश के बड़े शहराें मुंबई, भाेपाल, चैन्नई समेत अनेक जगह के लिए अासानी से ट्रेन मिल सकेगी। हिसार में यह ट्रेन दाेपहर में पहुंचेगी। हिसार से लाेगाें काे पंजाब, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, फिराेजपुर, भटिंडा समेत बड़े शहराें के लिए ट्रेन मिल सकेगी।
जयपुर-रींगस के बीच फिर हाेगा सीअारएस : जयपुर-रींगस के बीच अामान परिवर्तन के बाद सीअारएस टीम फिर से जांच करने अाएगी। इसके लिए 28 सितंबर काे समय तय किया गया है।
जयपुर से सीकर, फतेहपुर, चूरू होकर जल्द चलेगी हिसार-बांद्रा ट्रेन
झुंझुनूं रेलवे स्टेशन
बिसाऊ | उत्तर-पश्चिम रेलवे जोन जल्द ही हिसार अौर बांद्रा के बीच वाया सीकर-चूरू होकर ट्रेन चलाने की प्लानिंग कर रहा है। बिसाऊ स्टेशन मास्टर राजेंद्र तंवर के अनुसार जयपुर-बांद्रा के बीच चलने वाली रावली एक्सप्रेस को वाया रींगस, सीकर, फतेहपुर, चूरू, सादुलपुर होकर हिसार तक चलाने की प्रक्रिया चल रही है जिसे संभवत जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा। जब भी यह ट्रेन शुरू होगी तो इसकी सूचना रूट के सभी स्टेशनों पर आएगी। इस ट्रेन का टाइम टेबल भी आएगा। बताया जाता है कि इस ट्रेन को चलाने में रैक की कमी की दिक्कत आ रही है।
जयपुर-दिल्ली के बीच अभी तक ट्रेन नहीं
जयपुर से सीकर व झुंझुनूं लाेहारू हाेकर दिल्ली के लिए ट्रेनाें का संचालन शुरू नहीं हाे पाया है। ब्राॅडगेज से पहले मीटरगेज पर जयपुर- सराय राेहिल्ला दिल्ली के बीच नियमित ट्रेन का संचालन हाेता था। ट्रेन का संचालन 22 साल पहले हरियाणा में ब्राॅडगेज कार्य के शुरू हाेने के साथ ही बंद हाे गया था। उसके बाद दिल्ली तक ट्रेन शुरू करने के अाश्वासन व घाेषणा हाेती रही, लेकिन दिल्ली-जयपुर के बीच ट्रेनाें का संचालन शुरू नहीं हाे पाया है। चार माह पहले रेलवे ने जयपुर-सराय राेहिल्ला सैनिक एक्सप्रेस काे चलाने के लिए टाइम टेबल जारी किया था, लेकिन ट्रेन का संचालन अभी तक शुरू नहीं हाे पाया है