रेलवे प्रषासन द्वारा रेलवे क्रासिंग पर होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव हेतु समपारो पर कम ऊँचाई के सब-वे का निर्माण किया जा रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल के पनियहवा-कप्तानगंज रेल खण्ड पर स्थित खड्डा-सिसवा बाजार स्टेषनों के मध्य समपार संख्या-30 ए पर कम ऊंचाई के सब-वे निर्माण हेतु 21 फरवरी,2018 को 09.45 बजे से 15.45 बजे तक ब्लाक दिया गया है। इसके कारण 55079/55080 बेतिया-गोरखपुर सवारी गाड़ी गोरखपुर-नरकटियागंज के बीच निरस्त रहेगी तथा गाड़ी संख्या 19039 बांद्रा टर्मिनस-मुजफ्फरपुर अवध एक्सप्रेस का मार्ग में 65 मिनट नियंत्रित होकर चलेगी एवं 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस सत्याग्रह एक्सप्रेस 120 मिनट रक्सौल से रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी तथा मऊ-भटनी रेल खण्ड पर लार रोड-सलेमपुर स्टेषनों के मध्य समपार संख्या-11 पर कम ऊंचाई के सब-वे निर्माण हेतु 22 फरवरी,2018 को 09.40-15.40 बजे तक ब्लाक लिया गया है। मार्ग में 55120 वाराणसी सिटी-गोरखपुर सवारी गाड़ी 50 मिनट नियंत्रित होकर चलेगी। एवं बलिया-इन्दारा रेल खण्ड पर...
more... स्थित रतनपुर-इन्दारा स्टेषनों के मध्य समपार संख्या 25 पर कम ऊंचाई के सब-वे निर्माण हेतु ब्लाक लिया गया है, जिसके फलस्वरूप 26 फरवरी,2018 को 10.00 बजे से 16.00 बजे तक 19045 सूरत-छपरा ताप्ती गंगा एक्सप्रेस मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित होकर चलेगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल के बुढ़वल-सीतापुर कैण्ट रेल खण्ड पर स्थित महमूदाबाद अवध-सरैया स्टेषनों के मध्य समपार संख्या-43 पर तथा परसेण्डी-सीतापुर कैण्ट स्टेषनों के बीच समपार संख्या-86 पर कम ऊंचाई के सब-वे निर्माण हेतु 21 फरवरी,2018 को 09.30 बजे से 15.30 बजे तक ब्लाक दिया गया है। परिणामस्वरूप 55038 सीतापुर कैण्ट-बुढ़वल, 54324 सीतापुर कैण्ट-बुढ़वल एवं 54323 बुढ़वल-सीतापुर कैण्ट सवारी गाड़ियाँ निरस्त रहेंगी तथा 55033 गोण्डा-सीतापुर कैण्ट सवारी गाड़ी बुढ़वल स्टेषन पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी। आनन्दनगर-गोण्डा खण्ड पर स्थित शोहरतगढ़-परसा स्टेषनों के मध्य समपार संख्या-73 पर कम ऊंचाई के सब-वे निर्माण हेतु 22 फरवरी,2018 को 08.00-14.00 बजे तक ब्लाक दिया गया । परिणामस्वरूप 55031 नकहा जंगल-लखनऊ जं0 सवारी गाड़ी नकहा जंगल में 04 घण्टा 15 मिनट रि-षिड्यूल कर 12.00 बजे चलाई जायेगी, 75008 गोण्डा-गोरखपुर सवारी गाड़ी सुभागपुर स्टेषन पर 122 मिनट विलम्बित कर 10.40 बजे चलाई जायेगी एवं 75007 गोरखपुर-गोण्डा सवारी गाड़ी 75 मिनट विलम्बित कर 17.15 बजे चलाई जायेगी । इसके अतिरिक्त 55077 गोरखपुर-बढ़नी सवारी गाड़ी आनन्दनगर स्टेषन पर यात्रा समाप्त करेगी तथा 55078 बढ़नी-गोरखपुर सवारी गाड़ी आनन्दनगर स्टेषन से चलाई जायेगी। 55077/55078 गोरखपुर-बढ़नी-गोरखपुर सवारी गाड़ी आनन्दनगर से बढ़नी के बीच निरस्त रहेगी ।