8 Feb 2019 10:33 AM
बेगूसराय, 08 फरवरी (उदयपुर किरण). कोहरे के कारण रद्द की गई कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस एवं सहरसा-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस अब 31 मार्च तक नहीं चलेगी. पूर्व में इन ट्रेनों को 15 फरवरी तक के लिए रद्द किया गया था. लेकिन अब यह 31 मार्च तक बंद रहेगी. अलीपुरद्वार-दिल्ली महानंदा एक्सप्रेस के फेरे में भी कमी की गई है.
रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार 15707 अप कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस, 15708 डाउन अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस एवं 15209 अप सहरसा-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस 31 मार्च तक बंद रहेगी. डाउन में 15210 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस एक...
more... अप्रैल तक बंद रहेगी. 15705 कटिहार-दिल्ली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस 21 एवं 28 फरवरी तथा 07, 14, 21 एवं 28 मार्च को नहीं चलेगी. डाउन दिल्ली-कटिहार चंपारण हमसफर एक्सप्रेस(15706) 22 फरवरी तथा 01, 08, 15, 22 एवं 29 मार्च को नहीं चलेगी. अप अलीपुरद्वार-दिल्ली महानंदा एक्सप्रेस(15483) मंगलवार, गुरुवार, शनिवार एवं रविवार को नहीं चलेगी. उसे फरवरी में 16, 17, 19, 21, 23, 24, 26, 28 तथा मार्च में 02, 03, 05, 07, 09, 10, 12, 14, 16, 17, 19, 21, 23, 24, 26, 28, 30 एवं 31 को रद्द कर दिया गया है. 15484 डाउन दिल्ली-अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस सोमवार, मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को नहीं चलेगी. फरवरी में उसे 16, 18, 19, 21 23 25 26 एवं 28 तथा मार्च में 02, 04, 05, 07, 09, 11, 12, 14, 16, 18, 19, 21, 23, 25, 26, 28 एवं 30 को रद्द कर दिया गया है.
Related Articles