दानापुर रेल मंडल के बनाही व रघुनाथपुर स्टेशनों के बीच गुरुवार की रात अप 12309 राजधानी एक्सप्रेस के इंजन में गड़बड़ी आ गई। इस कारण विभिन्न स्टेशनों पर अन्य ट्रेनें भी रुकी रहीं। इसकी सूचना पाकर रेल प्रशासन मे हड़कंप मच गया।बताया जा रहा है कि 2309 अप राजधानी एक्सप्रेस ने बनाही स्टेशन से रात 8.44 बजे थ्रू पास किया लेकिन 9.22 बजे रुकने की रिपोर्ट मिली। रेल सूत्रों के अनुसार इसकी वजह राजधानी एक्सप्रेस के इजन में गड़बड़ी बतायी जा रही है। इस दौरान बिहिया में 2296 अप संघमित्रा एक्सप्रेस और 22405 गरीब रथ कुछ देर के लिए खड़ी रही। इसे लेकर रेल यात्री परेशान रहे।
पटना : पूर्व मध्य रेल की ओर से दानापुर रेल मंडल के रधुनाथपुर और बक्सर के बीच ट्रेन संख्या 03219/03220 रधुनाथपुर-बक्सर-रधुनाथपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन किया जा रहा है. इस ट्रेन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने इसका परिचालन 30 नवंबर तक प्रतिदिन करने का निर्णय लिया है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि ट्रेन संख्या 03219 रधुनाथपुर-बक्सर मेमू पैसेंजर स्पेशल रधुनाथपुर से दिन के 12:40 बजे खुलेगी और नदौन रुकते हुए 2:05 बजे बक्सर पहुंचेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 03220 बक्सर-रधुनाथपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल बक्सर से दिन के 3:15 बजे खुलेगी और शाम 4:10 बजे रधुनाथपुर पहुंचेगी.
A fire broke out in the engine of New Delhi-Patna Magadh Express (12402) near Raghunathpur station under Danapur division of East Central Railway (ECR) on Monday. There was no injury or casualty in the incident. The locomotive was immediately detached and the train carried on its onward journey with another locomotive, sources said, adding the actual cause of fire was not known.
बक्सर। बक्सर पटना रेलखंड पर रघुनाथपुर के समीप सिक्का डालकर सिगनल लाल करते एक युवक को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी देते आरपीएफ इंस्पेक्टर सूर्यवंश प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार युवक की पहचान रघुनाथपुर के कैथी गांव निवासी सुरेंद्र यादव के रूप में की गई है। युवक पटरी के ज्वायंटर में सिक्का डाल ही रहा था कि रंगे हाथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान युवक से पुलिस द्वारा गहन पूछ-ताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया।
Are bhai singnal par traine chalti hai, Ab samach lejiye kitna Important rakhta hai....bataeye koi aam sa ladka Singnal ko Red kardeta hai kisi din red ko green kardega....mere kahne ka sense ye hai ki Kya singnal itna kamjor hai IR ka ....
red ko green nahi ker sakte.....
Green ko red ker sakte h
Aap pahle kar chuke hai kya??😆
The signals of the railway are connected to the wire and no one can break the wire.
Permission lekar kar chuke hai wo 😆😆😆