देवरिया। कोहरा और नूनखार-भटनी-भाटपाररानी रेलखंड पर हुए नान इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ट्रेनों के विलंब से आने का सिलसिला जारी है। इसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। बुधवार को अप बाघ एक्सप्रेस 13.45 घंटे, झांसी मेल 04.32 बजे, बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस 11.40 घंटे, चौरीचौरा एक्सप्रेस 04.07 घंटे, सवारी गाड़ी 01.03 घंटे, पूर्वांचल 10.47 घंटे, छपरा-मथुरा 02.35 घंटे, सवारी गाड़ी 03.04 घंटे, छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस 02.36 घंटे, आम्रपाली 03.45 घंटे, छपरा पैसेंजर 02.53 घंटे, शालिमार एक्सप्रेस 01.54 घंटे, मौर्य एक्सप्रेस 02.00 घंटे, वैशाली एक्सप्रेस 04.46 घंटे, शहीद एक्सप्रेस 08.07 घंटे और अवध-असम एक्सप्रेस 03.05 घंटे की देरी से देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पहुंची। बापूधाम एक्सप्रेस 50 मिनट की देरी से आई। इसी प्रकार डाउन सवारी गाड़ी 05.16 घंटे, अवध-असम एक्सप्रेस 05.55 घंटे, झांसी एक्सप्रेस 01.58 घंटे, जनसेवा एक्सप्रेस 02.28 घंटे, दादर एक्सप्रेस 01.42 घंटा, आम्रपाली एक्सप्रेस 03.47 घंटे, गोदान एक्सप्रेस 01.52 घंटे, कृषक एक्सप्रेस 01.37 घंटे, मौर्य एक्सप्रेस 02.27 घंटे,...
more... हावड़ा एक्सप्रेस 03.01 घंटे, सवारी गाड़ी 03.19 घंटे, वैशाली एक्सप्रेस 06.28 घंटे, शहीद एक्सप्रेस 12.48 घंटे की देरी से पहुंची। यात्री पूछताछ केंद्र से ट्रेनों के आने के बारे में जानकारी ले रहे थे। इसके चलते पूछताछ केंद्र पर भीड़ रही। यात्रियों ने बताया कि यह परेशानी दस दिनों से झेलनी पड़ रही है। इस बाबत अशोक कुमार, जनसंपर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल ने बताया कि मौसम खराब होने की वजह से ट्रेन समय से नहीं चल रही हैं। मौसम ठीक होते ही सभी ट्रेनें समय से चलने लगेंगी।