भारतीय रेल IRCTC अग्निपथ योजना के विरोध में हुए प्रदर्शन के कारण ट्रेन सेवा प्रभावित हुआ। भागलपुर और मुजफ्फरपुर तक चलने वाली जनसेवा एक्सप्रेस चली। मुजफ्फरपुर तक जाने वाले यात्रियों के चेहरे में खुशी नजर आई। हालांकि विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन दो दिन अभी रद है।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। भारतीय रेल, IRCTC : भागलपुर और मुजफ्फरपुर तक चलने वाली जनसेवा एक्सप्रेस सातवें दिन गुरुवार को चली। यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से भागलपुर से रवाना हुई। इस ट्रेन का परिचालन शुरू होने से मुजफ्फरपुर तक जाने वाले यात्रियों के चेहरे में खुशी नजर आई। दरअसल, यह भागलपुर-मुजफ्फरपुर रूट की महत्वपूर्ण ट्रेन है। सेना भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना के विरोध के दौरान प्रदर्शनकारियों ने विक्रमशिला एक्सप्रेस...
more... सहित जनसेवा एक्सप्रेस में भी आग लगा दी थी। आगजनी में विक्रमशिला एक्सप्रेस पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी और जनसेवा एक्सप्रेस की छह बोगियां जल गई थीं। एक रैक होने के कारण इस यह ट्रेन छह दिन के लिए रद कर दी गई थी।
मुजफ्फरपुर जा रहे तिलकामांझी के राजेश सिंह, अंबर राज, पुष्पा देवी, रजौन के नारायण सिंह आदि ने बताया कि तीन-चार दिन पहले ही उन्हें मुजफ्फरपुर जाना था। मंजू देवी ने बतायी कि वह भागलपुर अपने मायके आई थी। इस ट्रेन के चलने से भागलपुर-मुजफ्फरपुर के बीच यात्रा करने वाले लोगों को अब सहूलियत मिलने लगी है। वहीं, भागलपुर और आनंद विहार टर्मिनल तक चलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस 25 एवं 28 जून को रद रहेगी। इस संबंध में गुरुवार को पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी किया है। सीपीआरओ एकलब्य चक्रवर्ती ने बताया कि परिचालन में बाधा के कारण 12367 अप भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला एक्सप्रेस 25 व 28 को रद रहेगी।
दुमका-जसीडीह रेललाइन पर 25 जून को देवघर से घोरमारा की बीच रेल सेवा रहेगी बाधित
आसनसोल रेल मंडल के अंतर्गत दुमका-जसीडीह रेलवे लाइन में देवघर और घोरमारा स्टेशनों के बीच आरआरसी बाक्स, सीमित ऊंचाई सब वे नंबर 12 को लांच करने के लिए 25 जून दिन शनिवार को रेल सेवा बाधित रहेगी। बता दें कि देवघर और घोरमारा स्टेशन के बीच होने वाले इस कार्य को लेकर 25 जून की सुबह आठ बजे से संध्या छह बजे तक कुल आठ घंटे तक डीडी लाइन पर ट्रैफिक और पावर की योजना क्रियान्वित की जाएगी। इसको लेकर इस दौरान रेलवे सेवा बाधित रहेगी। इस संदर्भ में आसनसोल रेलवे डिविजन के द्वारा जारी जानकारी के अनुसार शनिवार 25 जून को दुमका-जसीडीह-दुमका पैसेंजर स्पेशल यात्रा ट्रेन संख्या 03781/03784 शनिवार को रद्द रहेगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या- 03082/ 03081 रामपुरहाट-जसीडीह-रामपुरहाट पैसेंजर स्पेशल ट्रेन सेवा बासुकीनाथ स्टेशन तक ही प्रदान की जाएगी। वहीं वापसी में इसे बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन से ही प्रस्थान कराया जाएगा।
पूर्व मध्य रेल ने पार्सल भाड़े में दी छूट
पूर्व मध्य रेलवे की ओर से पार्सल यातायात को आकर्षित करने के लिए पार्सल भाड़े में छूट दी गई है। यह छूट चयनित ट्रेनों में मिलेगी। छूट के साथ नया पार्सल भाड़ा दर 22 जून से लागू हो गया है। सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार के अनुसार पूर्व मध्य रेल के विभन्नि स्टेशनों से खुलकर देश के अलग-अलग स्टेशनों पर जाने वाली 50 ट्रेनों में लागू दर स्टैंडर्ड स्केल से 30 प्रतिशत की कटौती एवं 55 ट्रेनों को वर्तमान पार्सल स्केल से एक स्केल नीचे किया गया है, ताकि ज्यादा-से-ज्यादा सामान का परिवहन रेल द्वारा किया जा सके। उन्होंने बताया कि सभी व्यापारी या लीज होल्डर भाड़े में छूट का लाभ लेते हुए मंडल द्वारा लीजिंग टेंडर व ई-आक्सन प्रक्रिया में भाग लेकर अपने फर्म के लिए स्थान आरक्षित करा सकते हैं। इधर, पार्सल भाड़ा दर में छूट लागू होने से भागलपुर के कारोबारियों को पार्सल बुकिंग में फायदा होगा।
Edited By Dilip Kumar Shukla
Copyright © 2022 Jagran Prakashan Limited.