त्योहारों को देखते हुए रेलवे ने देशभर में अलग-अलग शहरों से स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। जिसके तहत रेलवे राजस्थान, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश सहित देश के 25 राज्यों से होकर 150 ट्रेनों को चलाने की योजना को अंतिम रूप दे दिया है। ये सभी ट्रेनें इन राज्यों से 3428 फेरे लगाएंगी। इनमें उत्तर पश्चिम रेलवे से 13 ट्रेनें चलाने की योजना है। जिसमें से सात ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। देशभर में इन ट्रेनों के संचालन से फर्स्ट, सैकंड, थर्ड एसी, स्लीपर और सामान्य श्रेणी की करीब 50 लाख अतिरिक्त सीटें उपलब्ध हो सकेंगी। रेलवे का दावा है कि इन ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को त्योहारी सीजन में कंफर्म सीट उपलब्ध हो सकेंगी। हालांकि इन ट्रेनों में प्रत्येक श्रेणी का किराया सामान्य या नियमित ट्रेनों की अपेक्षा 25-30 फीसदी अधिक लगेगा।
अजमेर-बांद्रा...
more... टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक : 6 अक्टूबर से 29 दिसंबर तक। अजमेर से हर रविवार सुबह 6:35 बजे और बांद्रा टर्मिनस से हर सोमवार सुबह 6:15 बजे रवाना होगी। रूट किशनगढ़, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर एवं कोटा।
अजमेर-दिल्ली सराय-अजमेर साप्ताहिक ट्रेन : 5 अक्टूबर से 28 दिसंबर तक। अजमेर से हर शनिवार शाम 4 बजे एवं दिल्ली सराय रोहिल्ला से हर रविवार रात 1:45 बजे रवाना होगी रूट किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर, अलवर, रेवाड़ी एवं गुडगांव।
जयपुर-बांद्रा टर्मिनस-जयपुर साप्ताहिक ट्रेन : 2 अक्टूबर से 25 दिसंबर तक। जयपुर से हर बुधवार सुबह 8:10 बजे व बांद्रा से हर गुरुवार सुबह 6:15बजे रवाना होगी। रूट किशनगढ़, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, वडोदरा एवं सूरत।
जयपुर-दिल्ली कैंट-जयपुर त्रिसाप्ताहिक ट्रेन : 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक हर मंगल, गुरु व शुक्रवार को संचालित होगी। जयपुर से सुबह 7:35 बजे व दिल्ली कैंट से दोपहर 3 बजे रवाना होगी। रूट गांधीनगर, गैटोर जगतपुरा, दौसा, बांदीकुई, अलवर एवं रेवाड़ी।
कानपुर-दौराई-कानपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन : 28 अक्टूबर से 2 दिसंबर तक, कानपुर से हर रविवार शाम 7:30 बजे एवं दौराई से हर सोमवार सुबह 10:40 बजे रवाना होगी। रूट अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर, बांदीकुई एवं भरतपुर।
उदयपुर-बीकानेर-उदयपुर साप्ताहिक स्पेशल : 2 अक्टूबर से 25 दिसंबर तक, उदयपुर से हर बुधवार शाम 6:45 बजे एवं बीकानेर से हर गुरुवार को दोपहर 1:25 बजे रवाना होगी। रूट राणाप्रताप नगर, मावली, भीलवाड़ा नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़ एवं फुलेरा।
भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस द्विसाप्ताहिक स्पेशल : 2 अक्टूबर से 27 नवंबर तक। भगत की कोठी से प्रत्येक रविवार, बुधवार को दोपहर 3:15 बजे एवं बांद्रा टर्मिनस से हर सोमवार व गुरुवार को दोपहर 1:05 बजे चलेगी। रूट लूणी, समदड़ी, मोकलसर, जालौर, रानीवाड़ा, अहमदाबाद, एवं सूरत।