धनबाद प्रमुख संवाददातापुटकी-भागा-सुदामडीह पथ स्थित जामाडोबा फाटक पर आरओबी (रेलवे ओवरब्रिज) निर्माण को लेकर यह रास्ता 18 मार्च से अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेगा। पथ निर्माण विभाग ने इस मार्ग को बंद करते हुए वैकल्पिक मार्ग के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिया है।विभाग के कार्यपालक अभियंता दिलीप कुमार साह ने बताया कि आरओबी का निर्माण रेलवे की ओर से किया जा रहा है। रेलवे ने एनओसी मांगा था, जिसे विभाग की ओर से स्वीकृत कर दिया गया। फाटक बंद होने की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग दिया गया है। 18 मार्च से सभी वाहन इसी रास्ते से होकर चलेंगे।ये होंगे वैकल्पिक मांग- सभी छोटे वाहन जो धनबाद या सिंदरी से आ रहे हैं, जिन्हें पुटकी की ओर जाना है, वे एनएच-218 के शशिकांत पांडेय मोड़ (जोड़ापोखर थाना) से टाटा जीएम ऑफिस टू डुमरी जामाडोबा मोड़ होते हुए पुटकी की ओर जाएंगे- सभी बड़े वाहन जो धनबाद एवं सिंदरी से आ रहे हैं,...
more... जिन्हें पुटकी की ओर जाना है, वे एनएच 218 के डिनोबिली स्कूल मोड़ से सुदामडीह मोड़ भौंरा, जामाडोबा होते हुए पुटकी की ओर जाएंगे- सभी छोटे वाहन जो धनबाद एवं बोकारो से आ रहे हैं और जिन्हें सिंदरी या झरिया की ओर जाना है, वे जामाडोबा मोड से दो नंबर डुमरी टाटा जीएम ऑफिस होते हुए जोड़ापोखर थाना होते हुए धनबाद एवं बोकारो की ओर जाएंगे- सभी वाहन जो धनबाद एवं बोकारो से आ रहे, जिन्हें झरिया-सिंदरी जाना है, वे जामाडोबा होते हुए भौंरा सुदामडीह से डिनोबिली मोड़ होते हुए धनबाद एवं बोकारो की ओर जाएंगे