शाहजहांपुर। मालगाड़ी का इंजन खराब होने से यात्री ट्रेनों को पिछली स्टेशनों पर रोकना पड़ा। इनमें सत्याग्रह, नौचंदी, काठगोदाम और इलाहाबाद-हरिद्वार एक्सप्रेस शामिल हैं, जिससे यात्रियों को खासी दिक्कत हुई। रोजा से पानीपत जा रही मालागाड़ी रात 1:30 बजे बिलपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने पर इंजन अचानक झटके के साथ रुक गया। चालक के काफी प्रयास करने के बावजूद इंजन स्टार्ट नहीं हुआ। फिर चालक ने वाकीटाकी से स्टेशन मास्टर और गार्ड को सूचना दी। स्टेशन मास्टर ने मुरादाबाद कंट्रोल को बताया। इसके बाद ट्रेन नंबर 05273 सत्याग्रह एक्सप्रेस को मीरानपुर कटरा रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया। जबकि नौचंदी एक्सप्रेस और काठगोदाम एक्सप्रेस को भी रास्ते में रोकना पड़ा। उधर, बिलपुर स्टेशन पर दूसरा इंजन मंगाकर मालगाड़ी को रवाना किया गया। लाइन साफ होने में करीब डेढ़ घंटा लग गया। इसके बाद सवारी ट्रेनों ने रफ्तार पकड़ी।अभी कुछ ही ट्रेनें चल पाईं हैं। सोमवार सुबह 5:30 बजे हरदोई के करना रेलवे...
more... स्टेशन के पास रोजा आ रही मालगाड़ी का इंजन खराब हो गया। कंट्रोल के आदेश पर अन्य इंजन की व्यवस्था की जा रही थी। इस बीच मालगाड़ी का इंजन स्टार्ट हो गया, जिससे गाड़ी रवाना कर दी गई। इस बीच गाड़ी 04229 इलाहाबाद हरिद्वार पिछले बघौली रेलवे स्टेशन पर रोकना पड़ा। डेढ़ घंटे बाद मालगाड़ी अगले स्टेशन पर पहुंची, तो यातायात चालू हुआ। मालगाड़ी रोजा आने पर लोको इंस्पेक्टर ने इंजन चेक किया यातायात बहाल होने पर पहले मेल एक्सप्रेस ट्रेन निकाली गई। उसके बाद मालगाड़ी जब रोजा पहुंची, तो रोजा में लोको इंस्पेक्टर ने मालगाड़ी के इंजन को चेक किया और तकनीकी कमी को दूर किया। उसके बाद रोजा से दूसरा चालक मालगाड़ी को लेकर मुरादाबाद के लिए रवाना हो गया।डेढ़ घंटे खड़ी रही सत्याग्रह, एक घंटा नौचंदी बिलपुर रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी का इंजन फेल होने से सत्याग्रह एक्सप्रेस 2 से 3:20 बजे तक करीब 80 मिनट खड़ी रही। जबकि उसके पीछे से आने वाली नौचंदी एक्सप्रेस एक घंटा, काठगोदाम एक्सप्रेस 55 मिनट तक रुकी रही। वहीं, दूसरी ओर इलाहाबाद-हरिद्वार एक्सप्रेस को डेढ़ घंटे खड़े रखना पड़ा।पूछताछ केंद्र पर यात्रियों को नहीं मिली सही सूचनाहरिद्वार स्पेशल ट्रेन आने का शाहजहांपुर आने का समय 7:30 बजे है। पहले बोर्ड पर ट्रेन आने का निर्धारित समय लिखा था, लेकिन 7:30 बजने के बाद भी ट्रेन नहीं आई तो 15 मिनट देरी से आने की सूचना दी गई। तय समय बीतने के बाद यात्रियों ने पूछताछ केंद्र पर जाकर जानकारी चाही, तो आधे घंटे देरी में ट्रेन आने की सूचना दी गई। जबकि यह ट्रेन सुबह 9:00 बजे आई। इस पर यात्रियों ने नाराजगी व्यक्त की।
मालागाड़ी के इंजन में कुछ खराबी आ गई थी। जिसको सही करने में सवा घंटे लग गया, इस बीच इलाहाबाद हरिद्वार एक्सप्रेस को बघौली स्टेशन पर रोकना पड़ा।
- शैलेश कुमार, यातायात निरीक्षक