अमर उजाला ब्यूरो
बदायूं। बरेली-बदायूं-कासगंज के बीच चल रहा ब्राडगेज का काम हल्का होने के कारण जल्द पूरा होता दिखाई नहीं दे रहा है। हालांकि पूर्वोत्तर रेल अधिकारी काम में तेजी बताते हुए ब्राडगेज का काम जल्द पूरा होने की बात बोल रहे हैं। लेकिन स्थानीय रेल कर्मियों की माने तो ट्रेन दौड़ने में समय लगेगा।
एक जनवरी से बरेली-बदायूं और 15 फरवरी से बदायूं-कासंगज के बीच मेगा ब्लाक लेकर पूर्वोत्तर रेलवे उस वक्त पर जता दिया कि हर हाल में काम को निर्धारित समय तक पूरा कर देंगे। रेल अधिकारी भी वार्ता...
more... में इसे खुलकर बोलकर गए। काम में तेजी भी दिखाई गई। जहां बरेली-बदायूं के बीच पटरी बिछाने का काम तेजी से पूरा कराया गया। वहीं महज 39 दिन में कासगंज-कछला के बीच इंजन पॉवर टेस्टिंग भी करा दी गई। इससे समय पर ट्रेन दौड़ने की उम्मीद और ज्यादा जाग उठी। लेकिन ज्यों-ज्यों गर्मी की तपन बढ़ती गई, काम भी हल्का होता नजर आने लगा। स्थानीय रेल कर्मियों की मानें तो जो काम में पहले रफ्तार थी अब कम हो गई है। बात करें स्थानीय स्टेशन की यहां की मेन लाइन की पटरी बिछाने में ही कम से कम महीने भर का समय लग गया। वहीं प्लेटफार्म को ऊंचा करके कंपलीट करने का काम भी मंद गति से पूरा कराया गया। एनई रेल के कुछ लोगों की माने तो तपती गर्मी होने के कारण भी काम में धीमापन आया है। क्योंकि गर्मी में लोहे का तापमान भी काफी बढ़ जाता है। बताते हैं कि सिग्नल, ऑपरेटिंग, प्लेटफार्म दुरुस्त करना, पटरियां बिछाने का काम जारी तो हैं, लेकिन मंद गति आने के कारण यह समय पर पूरा होगा इस पर संशय बना हुआ है।
ब्राडगेज का काम धीमा, भीषण गर्मी, धूप भी बाधक
अधिकारी बोले, तेजी से पूरा कराया जा रहा है काम
काम तेजी से पूरा कराया जा रहा है। ट्रेन दौड़ाने का जो लक्ष्य रखा गया है। आशा है कि समय से काम पूरा कराकर ट्रेन दौड़ा दी जाए। बदायूं-कासगंज के बीच स्पीड से ब्राडगेज का कार्य पूरा कराया जा रहा है।
-आलोक कुमार, पीआरओ, एनईआर, गोरखपुर