सोमवार को बसंत पंचमी के मौके पर आई श्रद्धालुओं की भीड़ ने मेरठ जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस के तमाम स्लीपर कोचों पर कब्जा कर लिया। इस दौरान जिन यात्रियों का नौचंदी में रिजर्वेशन था, उनमें तमाम यात्री अपनी ही बर्थ से बेगाने हो गए। यात्रियों ने इसकी शिकायत प्लेटफार्म पर मौजूद टिकट चेकिंग स्टाफ एवं सुरक्षा कर्मियों से भी की। सुरक्षा कर्मियों ने आरक्षित बर्थ में कब्जा किए लोगों को हटाने का प्रयास किया, लेकिन अधिकांश लोगों ने आरक्षित बर्थ से कब्जा नहीं छोड़ा। इस बीच रेलवे द्वारा दिन भर में अलग-अलग स्थानों के लिए दस मेला स्पेशल ट्रेनें भी चलाई गईं, लेकिन स्पेशल ट्रेनें खाली ही रहीं।
माघ मेले के चौथे सबसे बड़े स्नान पर्व पर ट्रेनों में भीड़ उमड़नी तय...
more... थी। इसी वजह से रेलवे द्वारा तमाम स्थानों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान किया गया था। जंक्शन से दस स्पेशल ट्रेनें चलीं। इसमें कानपुर के लिए चार, मुगलसराय और मानिकपुर के लिए तीन-तीन स्पेशल चलाई गईं।
उधर, स्नान करने के बाद शाम को जंक्शन पर एकाएक भीड़ कुछ ज्यादा ही बढ़ गई। प्लेटफार्म पर नौचंदी जैसे ही लगी, उसके स्लीपर कोच में काफी लोग घुस गए। एस-9 और एस-10 में भीड़ कुछ ज्यादा ही रही। जिन यात्रियों का संबंधित कोच में रिजर्वेशन था, उसमें से कई अपनी ही बर्थ से बेगाने हो गए। यात्रियों ने इसकी शिकायत चेकिंग स्टाफ और सुरक्षा कर्मियों से की। शिकायत पर सुरक्षा कर्मियों ने कुछ बर्थ खाली भी करवाई, लेकिन फिर से काफी बर्थ पर लोगों ने कब्जा कर लिया। उधर, मेरठ जाने वाली संगम एक्सप्रेस के भी स्लीपर कोच में काफी संख्या में बिना रिजर्वेशन वाले लोग घुस गए। वहीं पूर्वोत्तर रेलवे के दारागंज, झूंसी और इलाहाबाद सिटी से भी गुजरने वाली ट्रेनों में यात्रियों की खासी भीड़ गई। वहीं दूसरी ओर प्रयाग रेलवे स्टेशन से सोमवार को दो स्पेशल ट्रेन चलाई गई।
बसंत पंचमी के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए कई एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव छोटे स्टेशनों पर भी किया गया। 12817 झारखंड एक्सप्रेस का ठहराव फतेहपुर से कानपुर के बीच सभी स्टेशनों पर, 12802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का ठहराव मेजा रोड, ऊंचडीह पर, 12402 मगध एक्सप्रेस का ठहराव मांडा रोड पर, 19045 ताप्ती गंगा का ठहराव मांडा रोड एवं पहाड़ा स्टेशन पर किया गया।
स्नान बाद वापसी करने वाले श्रद्धालुओं की वजह से सोमवार को रोडवेज की बसों में भी खासी भीड़ उमड़ी। फैजाबाद, प्रतापगढ़, जौनपुर और गोरखपुर रूट पर सफर करने वाले यात्रियों की संख्या ज्यादा रही। दिन भर में रोडवेज द्वारा विभिन्न रूटों के लिए दो हजार बसें चलाई गई। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक डा. हरिशचंद्र यादव के मुताबिक सोमवार को रिजर्व की गई बसों की आवश्यकता नहीं पड़ी। मंगलवार को भी बसों में भीड़ उमड़ने की उम्मीद है।