बिना स्टॉपेज चेन पुलिंग कर रोकी ट्रेन
गाजीपुर से चुनाव ड्यूटी कर उदयपुर एनजीपी ट्रेन से लौट रहे थे अमरोहा
ट्रेन रुकने का सिग्नल मिलते ही रेलवे स्टाफ में मचा हड़कंप, ड्राइवर के ब्रेक लगाते ही रेलगाड़ी से कूदे वर्दी वाले
अमर उजाला ब्यूरो
अमरोहा।...
more... वर्दी की हनक में रेलवे के कायदे कानून की धज्जियां उड़ा दी गईं। चुनाव ड्यूटी करके लौट रहे पुलिस और पीएसी के जवानों ने लखनऊ, मिर्जापुर और अमरोहा में रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा मचाया। सिपाहियों ने कहीं चेन पुलिंग की तो कहीं कोच में बवाल काटा। यात्रियों के नाराजगी जताने पर जीआरपी-आरपीएफ ने सिपाहियों को शांत कराया।
गाजीपुर से चुनाव ड्यूटी करके लौट रहे सिपाहियों ने मंगलवार को अमरोहा स्टेशन से पहले चेन पुलिंग कर नॉन स्टॉप उदयपुर सिटी एक्सप्रेस की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिए। अचानक ट्रेन को रोकने का मैसेज मिलते ही रेलवे प्रशासन में उथल पुथल मच गई। लेकिन, फिर ट्रेन से सिपाहियों के कूदने पर मामला समझ मेें आ गया। काफी देर बाद ट्रेन को सिग्नल देकर रवाना किया गया।
लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में जिले से फोर्स की ड्यूटी गाजीपुर जनपद में लगाई गई थी। जहां सोमवार को वोटिंग थी। जिसे निपटाकर सिपाही उदयपुर सिटी-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेेस में सवार हो गए थे। लेकिन, इस ट्रेन का अमरोहा रेलवे स्टेशन पर स्टापेज नहीं था। लिहाजा, मंगलवार को मुरादाबाद आने पर जनपद के सारे सिपाही और होमगार्ड एक ही बोगी में इकट्ठे हो गए और उन्होंने अमरोहा रेलवे स्टेशन से पहले चेन पुलिंग कर दी। ट्रेन की रफ्तार पर ब्रेक लगते ही सिपाही बोगी से कूद कर इधर-उधर भाग निकले। अचानक ट्रेन रुकते ही स्टेशन मास्टर अपने कक्ष से निकलकर प्लेटफार्म पर पहुंच गए। क्योंकि, दोपहर के करीब सवा दो बजे थे और प्लेटफार्म नंबर दो पर समर स्पेशल और एक नंबर पर काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस का एनाउंस हो चुका था। चेन पुलिंग से अफरातफरी की स्थिति रही। जिसके बाद ट्रेन को सिग्नल देकर रवाना किया गया।