रेलवे बोर्ड ने टाटानगर हाेकर चलने वाली तीन ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की हरी झंडी दे दी है। शालीमार-उदयपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन फिर शुरू करने का फैसला लिया है। लाॅकडाउन के बाद पहली बार उदय से यह ट्रेन 10 अप्रैल काे, जबकि शालीमार से 11 काे चलेगी। ट्रेन नंबर 09659 प्रत्येक रविवार को शालीमार से रात 8.20 बजे खुलेगी और मंगलवार काे सुबह 5.40 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी।
वहीं, ट्रेन नंबर 09660 उदयपुर-शालीमार स्पेशल ट्रेन उदयपुर से प्रत्येक शनिवार रात 1 बजे खुलेगी और रविवार को सुबह 9.30 बजे शालीमार पहुंचेगी। ट्रेन में एक एसी 2-टीयर, तीन एसी 3-टीयर, सात स्लीपर और चार जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे। यह सांतरागाछी, खड़गपुर, टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला, झारसुगुड़ा, रायगढ़, चंपा, बिलासपुर, पेंड्रा रोड, अनूपपुर,...
more... शहडोल, कटनी मुरवारा, दमोह, सौगोर, बीना मालखेड़ी, गुना, बारां, कोटा हाेते हुए चलेगी।
हावड़ा-एलटीटी (मुंबई) के बीच स्पेशल ट्रेन 8 अप्रैल से
हावड़ा-एलटीटी के बीच स्पेशल ट्रेन आठ अप्रैल से शुरू होगी। 8 अप्रैल से ट्रेन नंबर 01051 प्रत्येक बुधवार और गुरुवार को मुंबई से खुलेगी। वहीं, 10 अप्रैल से ट्रेन नंबर 01052 प्रत्येक शुक्रवार-शनिवार काे रात 8 बजे हावड़ा से खुलेगी। यह टाटानगर, राउरकेला होते हुए जाएगी।
टाटा-छपरा 12 से थावे तक जाएगी, रात 9.45 बजे खुलेगी
टाटा-छपरा एक्सप्रेस का बिहार के थावे तक विस्तार हुआ है। 12 अप्रैल से यह ट्रेन रात 9.45 बजे टाटानगर से खुलकर मंगलवार काे शाम 6.10 बजे थावे पहुंचेगी। पहले इसका समय रात 9.25 बजे था। 14 अप्रैल को यह थावे से सुबह 10 बजे खुलेगी व गुरुवार सुबह 6.20 बजे टाटा पहुंचेगी।
स्टील एक्सप्रेस का 12 से 18 अप्रैल तक गिधनी में ठहराव
टाटा-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस और रांची-हावड़ा एक्सप्रेस 12 से 18 अप्रैल तक बंगाल के गिधनी स्टेशन पर रुकेगी। श्री अनुकूलचंद महोत्सव और बांग्ला न्यू ईयर के मद्देनजर रेलवे ने यह व्यवस्था की है। गिधनी दोनों ट्रेनों का अस्थायी ठहराव में 2 मिनट का है।