संवाद सूत्र, कोसीकलां (मथुरा): कोसीकलां रेलवे स्टेशन के रिमाडलिग, निर्माण
कार्य व चौथी लाइन के कार्य के चलते दिल्ली से चलने वाली आठ ट्रेनों को अगले माह रद किया जाएगा। जबकि शनिवार को 18 गाड़ियों का रूट बदलकर संचालन किया गया। ट्रेनों का रूट परिवर्तन 29 दिसंबर तक चलेगा।
रेलवे स्टेशन कोसीकलां के रिमाडलिग का कार्य शनिवार से चालू हो गया। इससे ट्रेन संख्या 02264 निजामुद्दीन से पुणे, 02716 अमृतसर से हुजूर साहिब नांदेड़ को रेवाड़ी- अलवर - मथुरा जंक्शन से चलाया जाएगा। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 02432 नई दिल्ली-तिरुअनंतपुर सेंट्रल,...
more... 02414 निजामुद्दीन-मंड़गांव जंक्शन, 02918 हजरत निजामुद्दीन से अहमदाबाद जंक्शन, 02926 अमृतसर जंक्शन से बांद्रा टर्मिनल तक चलने वाली ट्रेन रेवाड़ी-अलवर-जयपुर कोटा रूट से रवाना की जाएगी। 02618 हजरत निजामुददीन से एर्णाकुलम जंक्शन
, 00762 हजरत निजामुद्दीन-रेणी गुंटा जंक्शन, 02026 अमृतसर जंक्शन से नागपुर, 02626 नई दिल्ली से तिरुअनंतपुरम सेंट्रल, 00764 अमृतसर जंक्शन से हैदराबाद, 02780 हजरत निजामुद्दीन से वास्कोडिगामा जाने
वाली ट्रेन को गाजियाबाद- मितावली-आगरा कैंट रूट से भेजा जाएगा। 02263 पुणे- निजामुद्दीन को मथुरा से अलवर-रेवाडी रूट से भेजा जाएगा। ये डायवर्जन 28 नवंबर से 29 दिसंबर तक जारी रहेगा। स्टेशन प्रबंधक विकास कुमार ने बताया कि इस बीच कोसीकलां स्टेशन पर रुकने वाली गीता जयंती एक्सप्रेस, मालवा
एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस व मेवाड़ एक्सप्रेस ट्रेनों का सामान्य
संचालन होगा। उन्होंने बताया कि वहीं 02964 उदयपुर हजरत निजामुद्दीन , 2963 निजामुद्दीन उदयपुर सिटी
1841 खजुराहो-कुरुक्षेत्र, 1842 कुरुक्षेत्र जंक्शन - खजुराहो 2919 अंबेडकर नगर से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा,2920 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से अंबेडकर नगर 2060 निजामुद्दीन से कोटा, 2059 कोटा से निजामुद्दीन ट्रेनें 21 दिसंबर से 29 दिसंबर तक निरस्त रहेंगी।