राजस्थान का जयपुर देश का सबसे साफ रेलवे स्टेशन है। इसके बाद जोधपुर और दुर्गापुरा सबसे साफ हैं। यह जानकारी बुधवार को रेलमंत्री पीयूष गोयल द्वारा महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर जारी रेलवे स्टेशनों के स्वच्छता सर्वे से सामने आई है। ‘स्टेशन साफ-सफाई सर्वेक्षण रिपोर्ट’ में स्वच्छता तथा साफ-सफाई के विभिन्न मानकों के आधार पर 720 रेलवे स्टेशनों की रैंकिंग की गई है। जयपुर ने स्वच्छता की सभी श्रेणियों में कुल 931.75 स्कोर किया। उसके बाद जोधपुर का स्कोर 927.19, जबकि दुर्गापुरा का स्कोर 922.50 रहा। सूची में इंदौर रेलवे स्टेशन 133वें नंबर पर है। जबकि पिछली बार इंदौर रेलवे स्टेशन (केटेगरी ए-1 स्टेशन में)33वें नंबर पर था। शेष |पेज 4 पर
हालांकि रेलवे अधिकारियों का कहना है कि...
more... ये ओवरअॉल सूची है। पिछली बार रेलवे ने केटेगरीवाइज सूची जारी की थी। रतलाम 100वें नंबर पर है। सर्वे में उत्तर-पश्चिम रेलवे जोन सबसे साफ पाया गया। 2018 में भी यह जोन सबसे साफ घोषित किया गया था।
सर्वे क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा किया गया है। खास बात यह है कि देश के 10 साफ रेलवे स्टेशनों में राजधानी दिल्ली का कोई भी स्टेशन जगह नहीं बना सका है। इसमें दिल्ली का आनंद विहार टर्मिनल 26वें पर, जबकि दिल्ली स्टेशन को 165वां नंबर मिला है। हजरत निजामुद्दीन 241वीं, जबकि सदर बाजार सूची में स्वच्छ स्टेशनों में सबसे नीचे है।
------------------------------------
देश के सबसे साफ 10 रेलवे स्टेशन: जयपुर, जोधपुर, दुर्गापुरा, जम्मू तवी, गांधीनगर(जयपुर), सूरतगढ़, विजयवाड़ा, उदयपुरसिटी, अजमेर, हरिद्वार।
--------------
10 सबसे साफ उपनगरीय स्टेशन: अंधेरी, विरार, नईगांव, कांदिवली, संतरागाछी, करी रोड, डांेबिवली, किंग्स सर्किल, बोरिवली और सांताक्रूज।
-----------
10 सबसे साफ जोन: उत्तर-पश्चिम रेलवे, दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे,पूर्व-मध्य रेलवे, दक्षिण-मध्य रेलवे, दक्षिण-पश्चिम रेलवे, उत्तर रेलवे, उत्तरपूर्व फ्रंटियर रेलवे, पश्चिम मध्य रेलवे, पूर्व तटीय रेलवे और पश्चिम रेलवे। बता दें कि रेलवे 2016 से हर साल 407 बड़े स्टेशनों का थर्ड पार्टी ऑडिट और स्वच्छता सर्वे करा रहा है। इस बार सर्वे में उपनगरीय स्टेशनों को शामिल करते हुए कुल 720 स्टेशनों को जगह दी गई है।
--------------
इंदौर में सफाई को लेकर हुए बेहतर काम, फिर इतना पिछड़ा क्यों?
- इंदौर रेलवे स्टेशन पिछले साल सफाई सर्वेक्षण में 33वें नंबर पर आया था। इसके बाद से ही स्टेशन पर सफाई को लेकर काम हुए। स्टेशन को पूरा व्यवस्थित किया गया। प्लेटफार्म के बीच में गार्डन भी डेवलप किया। एक साल तक लगातार काम हुए। स्टेशन की पूरी सूरत ही बदल गई। हालांकि इंदौर रेलवे स्टेशन पिछली बार से अौर पिछड़ने को लेकर सवाल खड़े हुए? अधिकारी से लेकर अन्य लोग भी हैरान है कि इंदौर रेलवे स्टेशन पर में इतने बेहतर काम हुए फिर इंदौर इतना पिछड़ा क्यों?
ओवरअॉल सूची है इसलिए पिछड़ा
- डीआरएम आरएन सुनकर ने कहा सफाई सर्वेक्षण को लेकर जो सूची जारी हुई वो अोवरअॉल सूची है। केटेगरी वाइज सूची में पिछली बार इंदौर 33वें नंबर पर था। उन्होंने कहा हरियाली को लेकर जो केटेगरी है, उसमें इंदौर स्टेशन टॉप स्टेशनों में से एक है। डीआरएम ने कहा इंदौर को नंबर वन लाने के लिए अौर बेहतर प्रयास करेंगे