Lal Kuan Jn (LKU) Izzatnagar Division NER | लालकुआं: नैनीताल हाईवे पर लालकुआं-काशीपुर रेल लाइन पर ट्रेन हाल्ट बनाने को रेल अधिकारियों ने संभावनाएं तलाशीं। उन्होंने आसपास के ग्रामीणों से इस संबंध में रायशुमारी की।1लालकुआं व काशीपुर के लिए दिन में कई लोकल ट्रेन चलती हैं। अब तो सप्ताह में एक दिन पंजाब के लिए भी ट्रेन चलने लगी है। इससे पंजाब की ओर आने-जाने वाले यात्रियों को खासी सहूलियत हो रही है। काशीपुर-बाजपुर से जिला मुख्यालय रुद्रपुर की ओर रोजाना हजारों लोग आते-जाते हैं, लेकिन लालकुआं-काशीपुर रूट पर रुद्रपुर के निकट ट्रेन का कोई नजदीकी हाल्ट न होने से लोगों को रोडवेज बस या निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ता है। इस रूट पर या तो गूलरभोज या फिर लालकुआं नजदीकी स्टेशन पड़ते हैं। दोनों की दूरी 25 किलोमीटर के करीब है। ऐसे में लोग जिला मुख्यालय आने-जाने के लिए रेल सेवा का लाभ नहीं उठा पाते। नैनीताल हाईवे...
more... का रेलवे क्रासिंग टांडा नामक स्थान पर रुद्रपुर से नौ किलोमीटर दूर है। इस हाईवे पर वाहनों के आवागमन की सुविधा भी बहुत है। जिला मुख्यालय रोजाना आने वाले विशेषकर नौकरीपेशा लोगों का कहना है कि यदि टांडा में रेल के इस रूट का हाल्ट बन जाए तो रोडवेज बस से पांच गुना कम किराए पर ट्रेन से लोग काशीपुर व बाजपुर से आ-जा सकेंगे। टांडा में ट्रेन का हाल्ट बनाने की लंबे अरसे से मांग उठ रही है। शुक्रवार को मुख्य वाणिज्यिक निरीक्षक गोरखपुर रामेश्वर मिश्र ने टांडा बैरियर पहुंच कर हाल्ट बनाने का जायजा लिया। उन्होंने नैनीताल व ऊधमसिंह नगर के आसपास की जनसंख्या, भौगोलिक स्थिति तथा संभावित व्यवसाय के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान बाजपुर के सामाजिक कार्यकर्ता केशव कुमार पासी, भारत भूषण विद्यार्थी, वीर सिंह चौधरी, प्रवेश जैन, अशोक गोयल, अशोक गर्ग, अवतार सिंह, पुनीत बंसल, दीपा रजवार, किरण सिंह, यामीन, हैदर, अब्दुल गनी आदि मौजूद थे।जाका, रुद्रपुर : नैनीताल हाईवे पर लालकुआं-काशीपुर रेल लाइन पर ट्रेन हाल्ट बनाने को रेल अधिकारियों ने संभावनाएं तलाशीं। उन्होंने आसपास के ग्रामीणों से इस संबंध में रायशुमारी की।1लालकुआं व काशीपुर के लिए दिन में कई लोकल ट्रेन चलती हैं। अब तो सप्ताह में एक दिन पंजाब के लिए भी ट्रेन चलने लगी है। इससे पंजाब की ओर आने-जाने वाले यात्रियों को खासी सहूलियत हो रही है। काशीपुर-बाजपुर से जिला मुख्यालय रुद्रपुर की ओर रोजाना हजारों लोग आते-जाते हैं, लेकिन लालकुआं-काशीपुर रूट पर रुद्रपुर के निकट ट्रेन का कोई नजदीकी हाल्ट न होने से लोगों को रोडवेज बस या निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ता है। इस रूट पर या तो गूलरभोज या फिर लालकुआं नजदीकी स्टेशन पड़ते हैं। दोनों की दूरी 25 किलोमीटर के करीब है। ऐसे में लोग जिला मुख्यालय आने-जाने के लिए रेल सेवा का लाभ नहीं उठा पाते। नैनीताल हाईवे का रेलवे क्रासिंग टांडा नामक स्थान पर रुद्रपुर से नौ किलोमीटर दूर है। इस हाईवे पर वाहनों के आवागमन की सुविधा भी बहुत है। जिला मुख्यालय रोजाना आने वाले विशेषकर नौकरीपेशा लोगों का कहना है कि यदि टांडा में रेल के इस रूट का हाल्ट बन जाए तो रोडवेज बस से पांच गुना कम किराए पर ट्रेन से लोग काशीपुर व बाजपुर से आ-जा सकेंगे। टांडा में ट्रेन का हाल्ट बनाने की लंबे अरसे से मांग उठ रही है। शुक्रवार को मुख्य वाणिज्यिक निरीक्षक गोरखपुर रामेश्वर मिश्र ने टांडा बैरियर पहुंच कर हाल्ट बनाने का जायजा लिया। उन्होंने नैनीताल व ऊधमसिंह नगर के आसपास की जनसंख्या, भौगोलिक स्थिति तथा संभावित व्यवसाय के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान बाजपुर के सामाजिक कार्यकर्ता केशव कुमार पासी, भारत भूषण विद्यार्थी, वीर सिंह चौधरी, प्रवेश जैन, अशोक गोयल, अशोक गर्ग, अवतार सिंह, पुनीत बंसल, दीपा रजवार, किरण सिंह, यामीन, हैदर, अब्दुल गनी आदि मौजूद थे।