रेलवे बोर्ड के आदेश पर 100 दिनों में बिलासपुर जोन के ज्यादा से ज्यादा स्टेशनों में वाई-फाई सुविधा शुरू की जानी थी। इसके अंतर्गत 94 स्टेशनों में यह सेवा शुरू की गई। इसके साथ ही जोन के 121 स्टेशन अब इस सेवा से जुड़ गए हैं। स्टेशन में अब यात्रियों को मनोरंजन की सुविधा उपलब्ध होगी।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रेलवे स्टेशनों पर रेल यात्रियों को हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा 27 स्टेशनों में उपलब्ध थी। एसईसीआर संपूर्ण भारतीय रेलवे में माल ढुलाई के साथ ही स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं को उपलब्ध कराने के मामले में भी अग्रणी रहा है। तीनों रेल मंडलों बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर के अंतर्गत आने वाले 316 स्टेशनों में विकास के लिए तेजी से काम किए जा...
more... रहे हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से प्रतिदिन लगभग 355 यात्री गाड़ियों का परिचालन हो रहा है, जिसमें लाखों की संख्या में यात्री सफर करते हैं। इसलिए स्टेशनों में वाई-फाई की सुविधा दी जा रही है ताकि यात्रियों के साथ ही साथ स्टेशनों के आसपास रहने वाले निवासियों को भी इसका लाभ मिलेगा।
बिलासपुर मंडल में 25 स्टेशन जहां शुरू हुआ वाई फाई
उसलापुर, जयरामनगर, गतौरा, नैला, किरोड़ीमलनगर, गेवरारोड़, कोथारीरोड, बेलपहाड़, हिमगिर, ईब, दाघौरा, मड़वारानी, बधवाबारा, घुंघुट्टी, करकेली, मुदारिया, नौरोजाबाद, उरगा, सरगबूंदीया, झारीडीह, लोरहा, सक्ती, खरसिया, अमलाई, बुढ़ार आदि शामिल हैं।