डोंगरगढ़। Train News : विधायक व प्रदेश अजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भुनेश्वर बघेल ने दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे नागपुर मंडल के डीसीएम/मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग सिंह से मुलाकात की रेल यात्रियों की परेशानी बताई। साथ ही विकास कार्याें के लिए मांग पत्र भी सौंपा। विधायक भुनेश्वर बघेल ने डोंगरगढ रेलवे स्टेशन में बुजुर्ग, दिव्यांग यात्रियों के लिए एस्क्लेटर, लिफ्ट की सुविधा देने, प्लेटफार्म-एक में दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए आटोमेटिक टिकट वेंडिग मशीन लगाने, स्टेशन परिसर के प्रवेश द्वार को आर्कषक व डिजिटल करने, स्टेशन में कैंटिन सुविधा, बुजुर्ग व दिव्यांगजन के लिए प्लेटफार्म एक की तरह दो व तीन में बैटरी बेटरी कार की व्यवस्था करने, रेल यात्रियो के लिए एमएसटी अनुमति देने, प्रस्तावित बायपास की निर्माण होने तक अंडरब्रीज निमार्ण के बाद भी लेवल क्रांसिंग को बंद न करने, मां बम्लेश्वरी अस्पताल से महावीर तालाब तक फुट ओवर ब्रीज बनाने, प्लेटफार्म दो व तीन में स्वतंत्र लिप्ट...
more... की व्यवस्था करने मांग की।
दर्शनार्थी, व्यापारी हो रहे परेशानी
कोरोना संक्रमण के चलते अब भी कई ट्रेनों का परिचालन बंद हैं। विधायक ने बताय कि ट्रेनों का परिचालन बंद होने के कारण दर्शनार्थियों व व्यापारियों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बस में सफर करने के लिए लोगों को जेब ढीली करनी पड़ रही है। उन्होंन वाणिज्य प्रबंधक से नागपुर इतवारी बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन, नागपुर इतवारी कोरबा शिवनाथ एसप्रेस का परिचालन, रायपुर कोरबा इंटरसिटी को डोंगरगढ से प्रारंभ करने, दुर्ग अंबिकापुर एक्सप्रेस को डोंगरगढ से प्रारंभ करने, सारनाथ एक्सप्रेस दुर्ग प्रयागराज का परिचालन डोंगरगढ करने, साउथ बिहार एक्सप्रेस दुर्ग से दानापुर को डोंगरगढ से चलाने, विदर्भ एक्सप्रेस गोंदिया सीएसटीएम को डोंगरगढ तक बढाने, महाराष्ट्र एक्सप्रेस गोंदिया कोल्हापुर को डोंगरगढ तक बढाने, दुर्ग इतवारी लोकल को जल्द प्रारंभ करने, गोंदिया रायपुर लोकल को जल्द से जल्द शुरू करने की मांग की।