IRCTC Cancelled Trains list: भारतीय रेलवे की ओर से प्रतिदिन कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जारी की जाती है. जिसमें विभिन्न कारणों से रद्द की गई ट्रेनों की जानकारी मिलती है. ऐसे में ट्रेन में सफर करने से पहले कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक करना बेहतर है.
Indian Railways Cancelled Trains Today: भारतीय रेलवे ने आज यानी 23 दिसंबर 2021 को 335...
more... ट्रेनों को कैंसिल किया है. जिसमें 283 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द किया गया है, जबकि 52 ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसिल किया गया है. रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in के मुताबिक, 30 ट्रेनों के रूट में बदलाव यानी डायवर्ट (Diverted Trains) किया है. इसके अलावा रेलवे ने 4 ट्रेनों को रीशेड्यूल भी किया है.
बता दें कि भारतीय रेलवे (Indian Railway) की ओर से प्रतिदिन कैंसिल ट्रेनों (Cancelled Trains) की लिस्ट जारी की जाती है. जिसमें विभिन्न कारणों से रद्द की गई ट्रेनों की जानकारी मिलती है.
इन ट्रेनों में एक्सप्रेस, पैसेंजर ट्रेनें और स्पेशल गाड़ियां शामिल हैं. ऐसे में ट्रेन में सफर करने से पहले कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक करना बेहतर है. हम यहां आपको उन कुछ प्रमुख ट्रेनों की जानकारी दे रहे हैं...
Full Cancelled Trains List: ये ट्रेनें आज पूरी तरह रद्द
03035 KWAE - AZ SPL
KATWA JN. (KWAE) - AZIMGANJ JN (AZ) PSPC 11:55
03037 SBG-BGP SPL
SAHIBGANJ JN (SBG) - BHAGALPUR (BGP) PSPC 08:45
03038 BGP-SBG S...
click here12332 JAT HWH HIMGRI EXPRESS
JAMMU TAWI (JAT) - HOWRAH JN (HWH) SUF 22:45 SANAHWAL [SNL]
AMBALA CANT JN [UMB]
12453 RNC-NDLS
RANCHI (RNC) - NEW DEL...
click hereइसके अलावा मौसम और कोहरे की वजह से कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल सकती हैं. अगर आप ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो पहले ही चेक कर लें कि जिस गाड़ी से आपको यात्रा करनी है वो कैंसिल या लेट तो नहीं है. सफर से पहले यात्री रेलवे हेल्पलाइन 139 के जरिए भी ट्रेनों से जुड़ी अपडेट्स ले सकते हैं.
वहीं, रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in के जरिए पूरी लिस्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा, NTES मोबाइल ऐप के जरिए भी ट्रेनों के कैंसिल, रूट डायवर्ट और रिशेड्यूलिंग की जानकारी हासिल की जा सकती है.