भुवनेश्वर-कटक के बीच मेट्रो ट्रेन चलाने के लिए भारत सरकार एवं राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से एक सर्वे किया गया था। इस सर्वे रिपोर्ट में 2041 तक इस जुड़वा नगरी के बीच मेट्रो रेल नहीं चलाए जाने की बात स्पष्ट की गई है।
जासं., भुवनेश्वर : भुवनेश्वर-कटक के बीच मेट्रो रेल सेवा चलाये जाने की उम्मीदों पर बड़ा झटका लगा है, क्योंकि सन् 2041 तक इन दो जुड़वा नगरी के बीच मेट्रो सेवा चलाने की सम्भावना नहीं है। विधानसभा में प्रश्नोत्तर काल के दौरान मंगलवार को यह जानकारी नगर विकास मंत्री प्रताप जेना ने दी है।
मेट्रो...
more... ट्रेन चलाने के लिए राज्य सरकार का कोई प्रस्ताव नहीं
मेट्रो सेवा चलाए जाने से संबन्धित एक सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा है कि भुवनेश्वर एवं कटक में मेट्रो ट्रेन चलाने के लिए राज्य सरकार का कोई प्रस्ताव नहीं है। भुवनेश्वर-कटक के बीच मेट्रो ट्रेन चलाने के लिए भारत सरकार एवं राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से एक सर्वे किया गया था। इस सर्वे रिपोर्ट में 2041 तक इस जुड़वा नगरी के बीच मेट्रो रेल नहीं चलाए जाने की बात स्पष्ट की गई है।
फिजिबिलिटी नहीं होने से यह प्रस्ताव आगे नहीं बढ़ पा रहा
मंत्री ने कहा है कि जनसंख्या के आधार पर सर्वे के मुताबिक फिजिबिलिटी नहीं होने से यह प्रस्ताव आगे नहीं बढ़ पा रहा है। हालांकि सदन के सदस्यों की मांग के बाद अब एक फिर सर्वे कराने के लिए केन्द्र सरकार से मांग की जाएगी। इसमें कटक से चंडीखोल और भुवनेश्वर से पुरी तक संप्रसारित करने का प्रस्ताव दिया जाएगा।