पीडीडीयू नगर। भीम सेना ने चुनाव में हिंसा फैलाने के लिए प्रदेश के तीन सौ रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित सार्वजनिक स्थानों पर बम विस्फोट की धमकी है। इस सूचना के बाद रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। सुरक्षा के मद्देनजर रविवार की शाम स्थानीय रेलवे स्टेशन पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। लोगों से सतर्क रहने और लवारिश वस्तु को न छूने व इसकी सूचना सुरक्षा बलों को देने का आह्वान किया गया।विज्ञापनकिसी ने लखनऊ के आलमबाग चारबाग रेलवे स्टेशन पर फोन कर बताया कि भीम सेना ने चुनाव में हिंसा फैलाने के लिए तीन सौ से अधिक लोगों को प्रदेश के सभी रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और सार्वजनिक स्थलों पर बम रखने और विस्फोट करने की योजना बनाई है। इस सूचना के बाद पूरे प्रदेश में एलर्ट जारी किया गया है। इसी क्रम में शाम साढ़े पांच बजे से पौने सात बजे तक रेलवे सुरक्षा बल पीडीडीयू पोस्ट...
more... के निरीक्षक संजीव कुमार और राजकीय रेलवे पुलिस पीडीडीयू निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने डॉग स्क्वायड के साथ स्थानीय रेलवे स्टेशन पर विशेष जांच अभियान चलाया। जवानों ने आठों प्लेटफार्म, वेटिंग रूम, फुटओवरब्रिज, बुकिंग कार्यालय, यात्री हाल, पोर्टिंको, वाहन स्टैंड, पार्सल कार्यालय, बैंक एटीएम आदि में सघन चेकिंग की। इस दौरान कई संदिग्ध वस्तु नहीं दिखाई दी। इस दौरान स्टेशन पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को हिदायत दी गई कि हर पल चौकन्ना रहें। वहीं यात्रियों को भी किसी भी संदिग्ध के दिखने पर सुरक्षा बलों को सूचना देने का आह्वान किया गया। सुरक्षा बलों ने यात्रियो को किसी भी लावारिश वस्तु को हाथ न लगाने और इसकी सूचना देने की भी हिदायत दी। आरपीएफ निरीक्षक संजीव कुमार और जीआरपी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर स्टेशन पर विशेष जांच अभियान चलाया गया। इसमें सबकुछ ओके मिला है। जांच अभियान लगातार जारी रहेगा।