बिलासपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
चांपा यार्ड में रविवार को फिर से मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण सोमवार को भी ट्रेनें प्रभावित रही। इसके चलते किसी को रद करनी पड़ी तो कोई तय समय से घंटों विलंब से पहुंची। कुछ ट्रेनों को रिशेड्यूल भी करना पड़ा। इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई। वे वैकल्पिक ट्रेन के लिए स्टेशन में इधर से उधर भटकते रहे। कई यात्री ट्रेन के पहुंचने तक प्लेटफार्म में ही इंतजार करते नजर आए।
रविवार को चांपा यार्ड में लाइन...
more... नंबर छह पर कोयला लोड मालगाड़ी के चार वैगन पटरी से उतर गए। इस घटना के बाद अप लाइन पर यातायात ठप हो गया। ट्रेनों को अलग- अलग स्टेशनों में नियंत्रित कर रखा गया था। सभी घंटों विलंब से पहुंची। कुछ ऐसी भी ट्रेनें है जो आधी रात व दूसरे दिन सोमवार को पहुंची। पटना- बिलासपुर एक्सप्रेस 14 घंटे देर से सोमवार सुबह नौ बजे पहुंची। इस ट्रेन की लेटलतीफी की वजह से बिलासपुर से छूटने वाली एर्नाकुलम एक्सप्रेस को आठ घंटे रिशेड्यूल करना पड़ा। इस ट्रेन के यात्री स्टेशन में परेशान इधर- उधर भटकते रहे। कुछ ऐसे भी थे, जिन्हें गंतव्य पर समय पर पहुंचने की जल्दबाजी थी। वे स्टेशन के जिम्मेदार अधिकारियों के पास पहुंचकर वैकल्पिक ट्रेन की जानकारी लेते नजर आए। इसी तरह रात एक बजे पहुंचने वाली हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस दूसरे दिन सोमवार को पहुंची। यही स्थिति राजेंद्रनगर- दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस की थी। रविवार शाम 5.30 बजे की यह ट्रेन दूसरे दिन पहुंची। इसे बीच रास्ते में नियंत्रित कर रखा गया था। सुबह सात बजे पहुंचने हावड़ा-सीएसटीएम मेल एक्सप्रेस दोपहर 12.40 बजे, सुबह नौ बजे की हावड़ा- पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस दोपहर 1.10 बजे, सुबह 8.40 बजे की जनशताब्दी एक्सप्रेस दोपहर 12.30 बजे, उदयपुर- शालीमार एक्सप्रेस सुबह 5.30 बजे की जगह दोपहर 1.15 बजे, हावड़ा- अहमदाबाद एक्सप्रेस तीन घंटे विलंब से बिलासपुर पहुंची। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस भी गेवरारोड से विलंब से छूटी।
ये ट्रेनें रहीं रद
58212 बिलासपुर - गेवरारोड पैसेंजर
18804/18803 कोरबा - रायपुर हसदेव एक्सप्रेस
- 68735/68736 बिलासपुर - रायगढ़ मेमू
- 58213 टिटलागढ़ - बिलासपुर पैसेंजर
- 58214 बिलासपुर - टिटलागढ़ पैसेंजर
- 58111 टाटानगर - इतवारी पैसेंजर झारसुग़ुडा से बिलासपुर के बीच
- 58112 इतवारी - टाटानगर पैसेंजर
- 58204 रायपुर-गेवरारोड पैसेंजर
- 58203 गेवरारोड-रायपुर पैसेंजर बिलासपुर से गेवरारोड बीच
ये ट्रेनें भी रहीं प्रभावित
सोमवार को गोंदिया से छूटने वाली 12070 गोंदिया - रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस को तीन घंटे 30 मिनट देरी से रवाना किया गया। वहीं 18239 गेवरा-इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस बिलासपुर से रवाना हुई। गेवरारोड-बिलासपुर के मध्य यह नहीं चली। 18517 कोरबा - विशाखापत्तनम लिंक एक्सप्रेस कोरबा से दो घंटे देर से छूटी। इसे कोरबा से बिलासपुर के मध्य पैसेंजर बनाकर चलाई गई।
DISCLAIMER: JPL and its affiliates shall have no liability for any views, thoughts and comments expressed on this article.