खड़गपुर डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक मनोरंजन प्रधान ने शनिवार को घाटशिला स्टेशन का औचक निरीक्षक किया। इस दरम्यान शौचालय से लेकर रेलकर्मी के क्वार्टर का जायजा लिया। इस दौरान कई खामियां मिलीं।
उन्होंने विभागीय अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अविलंब व्यवस्था दुरुस्त करें। डीआरएम ने कहा कि निरीक्षण का उद्देश्य घाटशिला स्टेशन परिसर की सुंदरता बढ़ानी है। उन्होंने घाटशिला स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर स्थित शौचालय का हाल बेहाल देख इसकी पूर्ण मरम्मत का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि घाटशिला स्टेशन परिसर में बनी पार्किंग में ही दो और चार पहिया वाहन के लिए अलग से स्टैंड बनाने की बात कही।
उन्होंने...
more... कहा कि पुराने भवन को तोड़कर टीटी और सीएस रूम का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही, स्टेशन पर जितने भी बेकार हो चुके पुराने भवन या तो तोड़े जाएंगे या इसकी मरम्मत के आदेश दिये।
कर्मचारियों के क्वार्टर निरीक्षण के क्रम में मनोरंजन प्रधान ने कहा कि फिलहाल तीन भवन काफी जर्जर हो गये हैं, उसे सप्ताह भर के अंदर मरम्मत कर रिपोर्ट करें। डीआरएम ने कहा कि घाटशिला स्टेशन परिसर को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने के साथ स्टेशन के बाहर बड़े बोर्ड में वेलकम टू घाटशिला लिखवाने का आदेश दिया। ऐसा समझा जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में रेलवे के जीएम खड़गपुर डिवीजन के विभिन्न स्टेशनों का दौरा करने वाले हैं। डीआरएम लगातार इस सेक्शन का दौरा कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि राखा मांइस से लेकर कलाईकुंडा तक लगातार डीआरएम निरीक्षण जारी रखेंगे। दौरे के क्रम में एडीआर गिरीश कुमार, सीनियर डीएम एसके वर्मा, सीनियर डीसीएम राजेश कुमार समेत दिनेश साव, सत्यनारायण पुष्टि, सुरेश रेवानी, राजहंस मिश्रा आदि मौजूद थे।