बीना (नवदुनिया न्यूज)।
बीना-कटनी, बीना-गुना और बीना-भोपाल के बीच मेमू सेवा शुरू करने के लिए 1 अप्रैल को रेलवे ने आदेश जारी किया था। आदेश के मुताबिक 8 अप्रैल से तीनों ट्रैक पर मेमू ट्रेन चलाई जानी थी। मेमू सेवा शुरू होने को लेकर लोगों में खासा उत्साह था। इसके लिए रेलवे ने भी तमाम तैयारियां कर ली थीं। बीना के लिए मेमू के तीन रैक भेज दिए गए थे। बीना डिपो के स्टाफ से ट्रायल भी कराया गया था, लेकिन बुधवार को ट्रेन चलाने को लेकर कोई कार्यक्रम नहीं आया है। इसके चलते आज से तीन में एक भी मेमू ट्रेन नहीं चलाई जाएगी।
दरअसल...
more... एक साल से तीनों ट्रैक पर पैसेंजर ट्रेनें बंद होने के कारण यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 1 अप्रैल को बीना-कटनी के बीच मेमू सेवा शुरू होने की खबर लगते ही लोगों में उत्साह का माहौल था। खासतौर से नौकरी पेशा लोग मेमू से अप-डाउन करने की योजना बनाने लगे थे। बीना से कटनी तक का सफर आसान दिखने लगा था। इसी तरह बीना-गुना के बीच चालू होने वाली मेमू सेवा को लेकर लोगों ने खासा उत्साह था। इसके अलावा 13 माह बाद बीना-भोपाल के बीच मेमू सेवा बहाल होने की खबर मिलने पर भोपाल अप-डाउन करने वाले लोग मेमू की सवारी करने के लिए आतुर थे। लेकिन रेलवे ने लोगों को अरमानों पर पानी फेर दिया है। अगले आदेश तक मेमू चलाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। रेलवे अधिकारी इसका कारण कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले बात रहे हैं। अधिकारियों का कहना है बुधवार को मेमू ट्रेन चलाने का आदेश आने की उम्मीद थी, लेकिन शाम तक इस संबंध में मंडल स्तर से कोई मैसेज नहीं आया है। जब तक आदेश नहीं आएगा तब तक मेमू नहीं चलाई जाएगी।
हो चुका था ट्रायल
बीना-कटनी, बीना-गुना और बीना-भोपाल ट्रैक पर मेमू चलाने के लिए तीन रैक बीना आ चुके हैं। नए रैक होने के कारण बीना स्टाफ से भोपाल-बीना के बीच दो बार ट्रायल कराया गया था। रेलवे की इस तैयारी को देखकर लग रहा था कि गुरुवार से तीनों रूटों पर मेमू ट्रेनें दौड़ने लगेंगी। तीनों मेमू रैक वॉशिंग यार्ड में चलने के लिए तैयार खड़े हैं, लेकिन आदेश न आने के कारण अगले आदेश तक मेमू चलाने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।
अभी कोई सूचना नहीं आई
मेमू चलाने के लिए अभी तक कोई आदेश नहीं आया है। कुछ दिन पहले एक आदेश जरूरत मिला था कि 8 अप्रैल से तीनों रुट पर एक साथ मेमू सेवा शुरू की जाएगी, लेकिन शाम तक रेलवे ने कोई कार्यक्रम जारी नहीं किया गया। जब तक ट्रेन चलाने का कार्यक्रम नहीं आएगा तब तक मेमू ट्रेनें नहीं चलाई जाएंगी।
- एसके गुप्ता, स्टेशन प्रबंधक, बीना
ललितपुर-बीना के बीच शुरू हुई मेमू ट्रेन
बीना। भोपाल और जबलपुर मंडल में प्रस्तावित मेमू ट्रेनें चलाने का कार्यक्रम भले ही स्थगित कर दिया गया हो, लेकिन झांसी रेल मंडल ने बुधवार को ललितपुर-बीना के बीच मेमू ट्रेन शुरू कर दी है। ललितपुर-बीना के बीच चालू की गई मेमू जिरौन, जाखलौन, धुर्रा, मोहासा, करोंदा, आगासौद रेलवे स्टेशन पर रुकते हुए दोपहर 12ः15 बजे बीना स्टेशन पहुंची। बीना स्टेशन पर करीब तीन घंटे रुकने के बाद दोपहर 3ः55 बजे वापस ललितपुर के लिए रवाना हो गई। यह ट्रेन चालू होने से हजारों लोगों का सफर आसान हो गया है। लोग करीब एक घंटे 45 मिनट में बीना से ललितपुर और ललितपुर से बीना की यात्रा कर सकेंगे। स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि मेमू ट्रेन नियमित रूप से चलाई जाएगी।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस
डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस
बड़ी खबरें
जरूर पढ़ें
Copyright © 2021 Naidunia.
वैक्सीनेशन: 8,70,77,474
संक्रमित:8,43,531
मृत:1,66,177
वैक्सीनेशन:46,71,069
संक्रमित: 24,155
मृत:4,073