सिवनी (नईदुनिया प्रतिनिधि)। बड़ी रेल लाइन के काम में अब तेजी देखी जा रही है। हालांकि अब भी सिवनी से छिंदवाड़ा की ओर काम धीमा चल रहा है, लेकिन नैनपुर से सिवनी की ओर काम ने रफ्तार पकड़ ली है। मंडला फोर्ट-नैनपुर के बीच पहले ही काम पूरा हो चुका है, वहीं नैनपुर-सिवनी के बीच तैयार रेल ट्रैक पर पटरी बिछाने का काम पूरी रफ्तार से किया जा रहा है। नैनपुर-सिवनी-छिंदवाड़ा के बीच ब्रॉडगेज प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए जून 21 तक का टारगेट तय किया गया है। बिलासपुर जोन मुख्यालय जून के बाद रेल दौड़ाने की तैयारी में जुट गया है। इस प्रोजेक्ट के पूरा होते ही ब्राडगेज ट्रैक पर रेल के सफर का सिवनी वासियों का सालों से देखा जा रहा सपना भी पूरा हो जाएगा।
नैनपुर-पलारी...
more... व पलारी-भोमा सेक्शन में पटरियां बिछाने का काम तेजी से किया जा रहा है। नैनपुर से पलारी के बीच पातें बिछाने का काम लगभग 80 फीसद पूरा हो गया है। यहां 7 किमी का काम शेष रह गया है। पलारी-भोमा के बीच यह काम लगभग 60 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। छिंदवाड़ा से झिलमिली तक भी पटरी बिछाई जा चुकी है। झिलमिली से चौरई तक लगभग 13 किमी का कार्य शेष रह गया है। इसके अलावा नैनपुर से पलारी के बीच लगभग 7 किमी का कार्य शेष है। जल्द ही चौरई-सिवनी के बीच भी पातें बिछाने का काम प्रारंभ कराने की तैयारी अधिकारी कर रहे हैं।
दक्षिण-पूर्व-मध्य रेल बिलासपुर जोन मुख्यालय ने आगामी बजट में इस ब्रॉडगेज प्रोजेक्ट के लिए 150 करोड़ की डिमांड की है। कुल 182 किमी लंबे इस सिंगल लाइन के ब्रॉडगेज प्रोजेक्ट की लागत 1268.32 करोड़ रुपये बताई जा रही है। आगामी एक फरवरी को आम बजट पेश होने जा रहा है, जिसमें पूर्व वर्षों की तरह रेल बजट भी मर्ज रहेगा। इस प्रोजेक्ट को 150 करोड़ मिल गए तो काम में और तेजी आ जाएगी।
सिवनी नैरोगेज ट्रेनों के माध्यम से जबलपुर, नागपुर, नैनपुर, छिंदवाड़ा से जुड़ा था। 5 साल पहले एक अक्टूबर 2015 से जबलपुर-नैनपुर-बालाघाट खंड में नैरोगेज ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। इसके बाद एक नवंबर 2015 से नैनपुर-सिवनी-छिंदवाड़ा खंड में नैरोगेज बंद हो गई थीं। तब से जिला वासी ब्रॉडगेज ट्रेनों का संचालन प्रारंभ होने का इंतजार कर रहे हैं।
इनका कहना है
ब्रॉडगेज प्रोजेक्ट का काम तेजी से कराया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के पूरा होते ही सिवनी वासियों का बड़ा सपना पूरा हो जाएगा।
ढालसिंह बिसेन, सांसद
ट्रैक पर पटरियां बिछाने का काम कई सेक्शन में चल रहा है। नैनपुर-पलारी व पलारी-भोमा के बीच ज्यादातर काम पूर्ण कर लिया गया है। छिंदवाड़ा-चौरई के बीच भी काम चल रहा है। भोमा-सिवनी व सिवनी-चौरई के बीच भी जल्द पटरियां डालने का काम प्रारंभ होगा।
मनीष लावनकर
डिप्टी सीई कंस्ट्रक्शन, छिंदवाडा
छोटे स्टेशनों के क्षेत्रवासियों को नहीं मिल पाएगा फायदा
केवलारी। वर्षों के इंतजार के बाद रेल विभाग ने जनसुविधाओं को देखते हुए रीवा से नागपुर-नैनपुर-गोंदिया होकर ट्रेन को मंजूरीदी है। यह ट्रेन रीवा से इतवारी (नागपुर) के लिए शीघ्र ही प्रारंभ होने जा रही है। रीवा से नई एक्सप्रेस ट्रेन प्रतिदिन सायं 17.20 बजे चलकर जबलपुर में रात 21.40 आकर नैनपुर, गोंदिया होकर सुबह 07.25 पर इतवारी (नागपुर) स्टेशन पर समाप्त होगी। यह एक्सप्रेस ट्रेन नागपुर इतवारी से शाम 18.30 बजे चलकर जबलपुर सुबह 04 बजे व रीवा सुबह 08.30 बजे पहुचेगी। इसके बीच जिले के लोगों को इस ट्रेन का लाभ नहीं मिल सकेगा। जिले मे कहीं भी इस ट्रेन का स्टॉपेज नहीं दिया गया है। इस ट्रेन का सतना, कटनी, बालाघाट, गोंदिया में भी ठहराव रहेगा। 20 कोच की इस ट्रेन के नव निर्मित नैनपुर मार्ग पर चलने से इस क्षेत्र के रेल यात्रियों को विशेष लाभ मिलेगा। ट्रैन चालू होने से काफी समय से रिवर्स इंटरसिटी की मांग पूर्ण हो गयी है। अब शाम को रीवा से जबलपर के लिए एवं सुबह जबलपुर से रीवा के लिए एक्सप्रेस ट्रेन की सुविधा प्राप्त होगी। जिले के लोगों ने रेलमंत्री से कम से कम इन ट्रेनों को जिले के एक ना एक स्टेशन में स्टॉपेज देकर इस जिले के लोगों को भी रेल सुविधाओं का लाभ दिलाए जाने की मांग की है।