गोंडा जंक्शन पर यार्ड रिमॉडलिंग की वजह से गोरखपुर से चलने वाली आठ ट्रेनें सोमवार को निरस्त रहेंगी। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी है। मुख्य संपर्क अधिकारी के मुताबिक, विकास कार्य कराए जाने के लिए रेल प्रशासन ने यातायात ब्लॉक लिया है।विज्ञापनट्रेनों का निरस्तीकरण- 15069/15070 गोरखपुर-ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस- 05093/05094 गोरखपुर-गोंडा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी- 15009/15010 गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस- 12572 आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस- 15203/15204 बरौनी-लखनऊ जंक्शन-बरौनी एक्सप्रेस- 12530/12529 लखनऊ जंक्शन-पाटलिपुत्र-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस- 11123 /11124 ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस