चक्रधरपुर, संवाददाता। गर्मियों की छुट्टियां में रेल यात्रा को और सुखद बनाने व टिकट...
चक्रधरपुर, संवाददाता। गर्मियों की छुट्टियां में रेल यात्रा को और सुखद बनाने व टिकट की मारा-मारी से राहत देने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से रवाना होने वाली व गुजरने वाली चार ट्रेनों में सोमवार और मंगलवार को अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है।
रेलवे ने ट्रेन संख्या 18011 चक्रधरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस में सोमवर को एक एसी कोच, ट्रेन संख्या 18181 टाटा-छपरा थावे एक्सप्रेस में सोमवार और मंगलवार को एक स्लीपर कोच, ट्रेन संख्या 18183...
more... टाटा दानापुर एक्सप्रेस में सोमवार एवं मंगलवार को एक एसी चेयर कार कोच लगा कर चलाने का निर्णय लिया है। अतिरिक्त कोच लगने से अब इन ट्रेनों में यात्रियों की वेटिंग टिकट कन्फर्म हो होने की संभावना बढ़ गयी है वहीं रेल यात्री अब आराम से सफर का लुफ्त उठा सकेंगे।