उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। उज्जैन रेलवे लाबी के लोको पायलट व गार्ड को भोपाल मंडल के बीना व भोपाल हेड क्वार्टर के लोको पायलट व गार्ड ट्रेनों का संचालन नहीं करने दे रहे हैं। रतलाम मंडल के अधिकारी भी कर्मचारियों का साथ नहीं दे रहे हैं। इसके विरोध में मंगलवार को उज्जैन रेलवे स्टेशन पर लाबी के बाहर रेलवे कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया।
आल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के संयुक्त सचिव कमलेश कुशवाह ने बताया कि सालों से उज्जैन हेड क्वार्टर के लोको पायलट एवं गार्ड ट्रेन व मालगाड़ी लेकर उज्जैन से भोपाल तथा रतलाम से भोपाल ट्रेनें लेकर जाते थे एवं वापसी में उज्जैन गाड़ी लेकर आते थे। कुछ दिनों से भोपाल मंडल के बीना एवं...
more... भोपाल हेड क्वार्टर के लोको पायलट ट्रेनें लेकर उज्जैन आ रहे हैं एवं उज्जैन हेड क्वार्टर के लोको पायलट एवं गार्ड को भोपाल से उज्जैन वर्किंग नहीं करने दिया जा रहा है। जिससे उज्जैन रनिंग स्टाफ में खासा आक्रोश है।
रेलवे ने दो ट्रेनों को किया निरस्त
उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के नागदा तथा उज्जैन से होकर गुजरने वाली दो जोड़ी ट्रेनों को रेलवे प्रशासन ने निरस्त कर दिया। रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा परिचालनिक कारणों के चलते गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर भगत की कोठी द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस 24 मई से 20 जून तक,गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी बिलासपुर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस, 28 मई से 25 जून तक निरस्त रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 20845 बिलासपुर बीकानेर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस 26 मई से 23 जून तक तथा गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर बिलासपुर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस 29 मई से 26 जून तक निरस्त रहेगी।