इंडियन टी20 लीग
भारतीय रेल जमालपुर रेलखंड पर परिचालन बंद का असर कई ट्रेनें रूट बदलकर गईं आज भी दिखेगा। भागलपुर इंटरसिटी जनसेवा विक्रमशिला सहित कई गाडिय़ां दूसरे रास्ते से चली। किऊल-पटना के बीच रद रही जमालपुर होकर चलने वाली ट्रेनें यात्रियों को हुई परेशानी।
संवाद सहयोगी, मुंगेर (मुंगेर)। किऊल-पटना रेल खंड स्थित बड़हिया स्टेशन पर ट्रेन ठहराव को लेकर ग्रामीणों ने परिचालन ठप कर दिया। परिचालान ठप का असर जमालपुर आने वाली ट्रेनों पर पड़ा। रेलवे ने मोकामा-किऊल के रास्ते जमालपुर आने वाली ट्रेनों का रूट बदलकर चलाया। ऐसे में...
more... यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। रूट बदलने से ट्रेनें तो विलंब हुई ही, कई यात्री अपने गंतव्य स्टेशन तक नहीं पहुंच सके। यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। अप और डाउन दिशा में पटना-किऊल के बीच कई ट्रेनें रद रही। दरअसल, बड़हिया स्टेशन से कोरोना के बाद चली कई ट्रेनों का ठहराव स्टेशन से हटा दिया गया है। ट्रेनों को फिर से ठहराव की मांग को लेकर बड़हिया के लोग रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया।
समाचार लिखे जाने तक परिचालन बहाल नहीं हो सका। स्थिति यही रही तो सोमवार को भी इसका असर दिखेगा। भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी बरौनी-बेगूसराय-मुंगेर होकर चली। किऊल-गया के रास्ते विक्रमिशला एक्सप्रेस अप में, अजमेर-भागलपुर, सूरत-भागलपुर, एलटीटी-गुवाहटी एक्सप्रेस, फरक्का, बांका एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें रूट बदलकर चली।
26 से 31 मई तक नहीं चलेगी कवि गुरु एक्सप्रेस
हावड़ा-वद्र्धमान रूट पर 27 से 30 मई तक नन इंटरलाकिंग का काम चलेगा। नन इंटरलाकिंग को लेकर 26 मई से 31 मई तक 13015/16 अप-डाउन जमालपुर-हावड़ा जमालपुर कविगुरु एक्सप्रेस नहीं चलेगी। इस अवधि तक कविगुरू एक्सप्रेस ट्रेन में आरक्षण कराए, यात्रियों को पूरा रिफंड दिया जाएगा।
27 मई से अमरनाथ व गांधीधाम एक्सप्रेस भी रद
नार्थ इस्टर्न रेलवे (पूर्वोत्तर रेलवे) नेटवर्क में इंटरलाकिंग कार्य को लेकर 27 मई से मेगा ब्लाक रहेगा। भागलपुर सहित अन्य स्टेशनों से चलने वाली ट्रेनों को रद कर दिया है। ट्रेन नंबर 09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल एक्सप्रेस 27 मई और तीन जून को कैंसिल रहेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल एक्सप्रेस 30 मई और छह जून को नहीं चलेगी। ट्रेन संख्या 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस नौ जून तथा ट्रेन नंबर 15098 जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस सात जून को नहीं जाएगी।
खास आपके लिए
उज्ज्वला लाभुकों के लिए बड़ी खबर : 12 सिलेंडरों की रिफिलिंग कराने पर दो सौ रुपये गैस सब्सिडी
भारतीय रेल : इंटरसिटी, जनसेवा, विक्रमशिला सहित कई ट्रेनों का मार्ग बदला, किऊल-पटना रेल मार्ग पर कई गाडि़यां रद