आठ जून तक गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस ट्रेन निरस्तविज्ञापन- गोंडा जंक्शन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते ट्रेनों का संचालन रहेगा प्रभावितसंवाद न्यूज एजेंसीतमकुहीरोड। कप्तानगंज-थावे रेलमार्ग पर नियमित गोमतीनगर से छपरा कचहरी और छपरा कचहरी से गोमतीनगर तक चलने वाली 15113/15114 एक्सप्रेस ट्रेन आठ जून तक निरस्त रहेगी। गोंडा जंक्शन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते ट्रेनों का संचालन निरस्त किया गया है।पूर्वोत्तर रेलवे ने 16 मई से गोंडा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर यार्ड के रिमॉडलिंग के कार्य के चलते ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया है। कप्तानगंज-थावे रेलमार्ग से रोज गोमतीनगर से छपरा कचहरी और छपरा कचहरी से गोमतीनगर चलने वाली 15113/15114 गोमतीनगर -छपरा कचहरी एक्सप्रेस ट्रेन आठ जून के लिए निरस्त कर दी गई है। इस अवधि के लिए आरक्षित टिकट भी निरस्त कर दिए गए हैं। लोगों का कहना है कि ट्रेन के संचालन न होने से लोगों को दिक्कत होगी।26 मई को तमकुहीरोड में होने वाले एक...
more... शादी में भाग लेने के लिए रेल टिकट आरक्षित कराने वाले सिद्धार्थ सोनी, नीरज वर्मा, सिद्धांत जायसवाल, मोहम्मद मिकाइल का कहना है कि उन्होंने बीस दिन पहले ट्रेन का रिजर्वेशन कराया था। अब यात्रा प्रभावित होगी। ट्रेन के निरस्त होने पर अशोक कुमार वर्मा, जयंत गुप्ता, राहुल सोनी, प्रभात मिश्र, बैजनाथ मद्धेशिया आदि का कहना है कि इस ट्रेन से मरीजों, छात्रों व व्यापारियों को लखनऊ तक जाने में काफी सहूलियत होती थी, लेकिन इसके निरस्त हो जाने से यात्रियों की परेशानी बढ़ जाएगी। पूर्वोत्तर रेलवे के जन सूचना संपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह का कहना है कि सूचना प्रकाशित करायी जा चुकी है और सभी स्टेशन अधीक्षकों को इस सूचना को चस्पा किये जाने का निर्देश दे दिया गया है।