भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा की सदस्य मालती गिलुआ ने चक्रधरपुर के डीआरएम विजय कुमार साहू को पत्र लिखकर सेकेण्ड एंट्री से प्रवेश करने वाले यात्रियों को...
चक्रधरपुर। भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा की सदस्य मालती गिलुआ ने चक्रधरपुर के डीआरएम विजय कुमार साहू को पत्र लिखकर सेकेण्ड एंट्री से प्रवेश करने वाले यात्रियों को परेशान ना करने की मांग की है। उन्होंने पत्र में लिखा है की सेकेण्ड एंट्री के पोर्टर खोली क्षोर से रेल यात्रियों वर्षों पुराने समय से अवागमन कर रहे हैं। पोर्टर खोली और आसपास के लोग इसी रास्ते से स्टेशन पहुँचते हैं। लेकिन हाल के दिनों में ऐसा देखा जा रहा है की आरपीएफ के द्वारा यात्रियों को पकड़कर अर्थ दंड लगाया जा रहा है जो की न्याय उचित...
more... नहीं है। मालती गिलुआ ने सुझाव दिया है की इस मार्ग को या तो रेलवे पुर्णत: बंद कर दे या फिर सूचना पट लगा दे ताकि कोई भी अंजान व्यक्ति गलती से भी उस मार्ग में प्रवेश ना करें। इस जगह पर एक फूट ओवर ब्रिज भी बना है लेकिन वह भी काफी पुराना हो चूका है और उसकी भी स्थिति ठीक नहीं है। जर्जर हो चुके इस ब्रिज से आनेवाले समय में हादसा भी हो सकता है। इसलिए इसकी भी मरम्मत रेलवे को करनी चाहिए। मालती गिलुआ ने लोगों को सुविधाजनक मार्ग देने की मांग करते हुए रेल प्रशासन को इस गंभीर मुद्दे पर विवेचना कर उचित कदम उठाने की मांग की है। ताकि लोगों को स्टेशन अवागमन करने में किसी भी तरह की मुश्किलों का सामना ना करना पड़े।