रतलाम (नईदुनिया प्रतिनिधि)। बांद्रा से कटरा जाने वाली जम्मूतवी एक्सप्रेस में सोमवार को एसी कोच में एसी फेल होने से यात्रियों को जमकर परेशानी हुई। बडौदा से एसी खराब होने के बाद ट्रेन के रतलाम आने पर कोच बदला गया। इसके चलते ट्रेन करीब सवा घंटा लेट हो गई।
जम्मूतवी एक्सप्रेस का रतलाम पहुंचने का समय 7ः45 बजे है, लेकिन सोमवार को ट्रेन 50 मिनट देरी से 8ः35 बजे रतलाम पहुंची। इससे पहले बडौदा में ही ट्रेन के बी-1 कोच में एसी नहीं चलने की शिकायत यात्रियों ने की। इसकी सूचना रतलाम स्टेशन पर दी गई। स्टेशन अधीक्षक विजयसिंह सिसौदिया ने यात्रियों से चर्चा कर उन्हें कोच बदलने की जानकारी दी। इसके बाद कोच को काटकर अलग कर नया कोच जोड़ा गया।...
more... ट्रेन के बीच में कोच होने से शंटिंग में भी समय लगा और ट्रेन करीब सवा घंटे लेट रात 10 बजे रवाना हो गई। इस बीच दो अन्य पैसेंजर ट्रेनों को निकाला गया।