डेस्क: बेगूसराय के रेल यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर निकल कर सामने आई है, अगर भी हाल ही के दिनों में बेगूसराय से जमालपुर, भागलपुर रेलवे स्टेशनों के यात्रा करने की सोच रहे हैं, तो इस खबर को जरूर पढ़ ले, क्योंकि रेलवे ने जमालपुर-तिलरथ डेमू, भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है, इसीलिए यह यात्रा करने से पहले गाड़ियों का स्टेटस जरूर चेक कर ले।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि मालदा टाउन मंडल में रतनपुर और जमालपुर स्टेशन के बीच इन दिनों नॉन-इंटरलॉकिंग का काम...
more... चल रहा है, इसके कारण भागलपुर-जमालपुर से बेगूसराय, खगड़िया, क्यूल, पटना, नई दिल्ली जाने वाली कई पैसेंजर, एक्सप्रेस, सुपरफास्ट, समेत कई ट्रेनों को रद्द तथा रूट डायवर्ट कर दिया है।
इस दोहरीकरण कार्य के चलते कुछ ट्रेनों के परिचालन में भी बदलाव किया गया है, इस वजह से इस रेलखंड से चलायी जाने वाली कई ट्रेनों में बदलाव किया गया है, 10 मेल एक्सप्रेस ट्रेनें अलग-अलग तिथियों रद्द कर दी गई हैं जबकि 5 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें भी रद्द की गई हैं, इसके अलावा कुछ ट्रेनों का रूट भी बदला गया है।