उत्तर रेलवे के लखनऊ आलमनगर अनुभाग में रेल दोहरीकरण को लेकर प्री-एनआई और एनआई 15 से 23 जनवरी तक कार्य किया जा रहा है। इस दौरान रेलवे ने कई ट्रेनें जहां रद्द की है, वहीं कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन और नियंत्रण का आदेश दिया है। इसमें भागलपुर से जम्मूतवी के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 15098 जम्मूतवी भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन को आज 30 मिनट कंट्रोल कर चलाया जाएगा। वहीं अन्य मंडलों की ट्रेनों को भी कंट्रोल कर चलाने का आदेश जारी किया है।
Copyright © 2022 HT Digital Streams Limited. All RightsReserved.