भागलपुर, वरीय संवाददाता
मालदा रेलमंडल के डीआरएम यतेन्द्र कुमार 19 जनवरी को जमालपुर में नवनिर्मित दूसरी सुरंग का निरीक्षण करेंगे। वह जमालपुर स्टेशन और डीजल शेड का भी निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के बाद वापसी में वह भागलपुर भी रुकेंगे। हालांकि भागलपुर में किसी अधिकारी के साथ मीटिंग का शिड्यूल नहीं है।
राज्य के सात स्टेशनों के लिए भागलपुर से भी लगेगा अतिरिक्त शुल्क
भागलपुर,...
more... वरीय संवाददाता
भागलपुर से कुछ खास स्टेशनों की यात्रा करने वालों पर अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा। दरअसल, रेलवे ने स्टेशन डेवलपमेंट योजना के तहत जिन स्टेशनों को विकसित करने की योजना बनायी है, वहां से यात्रा करने वाले और वहां उतरने वाले यात्रियों से अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा। इन स्टेशनों में बिहार के राजेंद्रनगर टर्मिनल, गया, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, सीतामढ़ी, दरभंगा और बरौनी जंक्शन शामिल है जिसे पुनर्विकास योजना के तहत विकसित करने की तैयारी है। स्टेशन डेवलपमेंट चार्ज के तौर पर यहां ट्रेन में चढ़ने और उतरने वाले यात्रियों से अतिरिक्त शुल्क लिया जायेगा। हालांकि बताया जा रहा है कि यह शुल्क री डेवलपमेंट के बाद लिया जाएगा। रेल मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार 10 से 50 रुपये तक अतिरिक्त शुल्क चुकाना होगा।
Copyright © 2022 HT Digital Streams Limited. All RightsReserved.