पूजा स्पेशल पैसेंजर ट्रेन बंद होने से लोगो को काफी परेशानी हो रही है। जोगबनी से पूर्णिया कटिहार जाने बाले यात्रियों को इस कारण से काफी असुविधा हो रहा है। कई छोटे मोटे कारोबारी को भी इस कारण से नुकसान हो रहा है। नौकरी पेशा से जुड़े कई लोगो ने बताया कि पहले नित्य अप डाउन कर लिया करते थे अब डेरा लेकर रहना पड़ रहा है । पैसेंजर ट्रेन चलने से इक्का-दुक्का प्लेटफार्म पर दुकान भी खुलती था पर ट्रेन बंद होने से सुनसान बना हुआ है। स्थानीय लोगो ने पैसेंजर ट्रेन को चालू करने की मांग की है।