रांची। वरीय संवाददातारांची से चल रही कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है। अवधि विस्तारित ट्रेनों का 30 दिसंबर 2020 तक परिचालन होगा। ऐसा यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को लेकर रांची रेल मंडल की ओर से व्यवस्था बहाल की गयी है।हटिया-यशवंतपुर-हटिया फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन :ट्रेन संख्या 02835 हटिया-यशवंतपुर (साप्ताहिक) फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 30 दिसम्बर तक प्रत्येक मंगलवार हटिया से और ट्रेन संख्या 02836 यशवंतपुर-हटिया (साप्ताहिक) प्रत्येक शुक्रवार यशवंतपुर से चलेगी। ट्रेन में एसएलआर के दो, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 15, वातानुकूलित थ्री टियर के चार, वातानुकूलित टू टियर का एक समेत कुल 22 कोच होंगे।हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हटिया :ट्रेन संख्या 02812 हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल (साप्ताहिक) फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को हटिया और ट्रेन संख्या 02811 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हटिया (साप्ताहिक) प्रत्येक रविवार लोकमान्य तिलक टर्मिनल से चलेगी। इस ट्रेन में सामान्य श्रेणी के चार, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के सात, वातानुकूलित थ्री टियर के छह, वातानुकूलित...
more... टू टियर के दो, रसोईयान समेत कुल 22 कोच हैं।हटिया-पूर्णिया कोर्ट-हटिया :ट्रेन संख्या 08626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन हटिया से चलेगी। ट्रेन संख्या 08625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया भी प्रतिदिन पूर्णिया कोर्ट से चलेगी। इस ट्रेन में एसएलआर के दो, सामान्य श्रेणी के 11, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के पांच, वातानुकूलित थ्री टियर के दो, वातानुकूलित टू टियर का एक समेत कुल 21 कोच हैं।हटिया-इस्लामपुर-हटिया :ट्रेन संख्या 08624 हटिया-इस्लामपुर स्पेशल ट्रेन का प्रतिदिन परिचालन होगा। इसी तरह ट्रेन संख्या 08623 इस्लामपुर-हटिया भी प्रतिदिन इस्लामपुर से चलेगी। ट्रेन में सामान्य श्रेणी के चार, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के नौ, वातानुकूलित थ्री टियर के पांच कोच, वातानुकूलित टू टियर का एक, वातानुकूलित फर्स्ट क्लास का एक समेत कुल 22 कोच हैं।रांची-हावड़ा-रांची :ट्रेन संख्या 02803 रांची-हावड़ा स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन हटिया से चलेगी। ट्रेन संख्या 02804 हावड़ा-रांची प्रतिदिन हावड़ा से चलेगी। ट्रेन में द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 11, वातानुकूलित थ्री टियर के चार, वातानुकूलित टू टियर के दो, वातानुकूलित फर्स्ट क्लास का एक समेत कुल 20 कोच हैं।