कोरोना संक्रमण को रोकथाम के उद्देश्य को लेकर ट्रेन सफर के दौरान यात्रियों को हर सम्भव मास्क पहनने का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने का फरमान पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक जारी किया है। साथ ही प्लेटफार्म पर यात्रियों के बीच सोशल डिस्टेंन्स का शत प्रतिशत पालन कराने को भी कहा है। जीएम द्वारा जारी फरमान को लेकर गया जंक्शन पर कोरोना संक्रमण को फैलाव से रोकने के लिए विशेष टीम लगाए गए हैं। आने-जाने वाले यात्रियों को थर्मल स्क्रीनिंग भी अनिवार्य किये जाने की स्थिति में कॉमर्शियल विभाग के साथ ही आरपीएफ़ और जीआरपी टीम कार्रवाई में जुट गई है। मुख्य वाणिज्य पर्यवेक्षक रणजीत कुमार के नेतृत्व में कॉमर्शियल विभाग के कर्मी सहित टीटीई व टीसी को प्लेटफार्म पर तैनात किया गया है। कोरोना संक्रमण से बचाव को जारी गाइड लाइन का सही तरीके से पालन कराने के लिए आरपीएफ़ व जीआरपी के अधिकारी व जवान तैनात किए जा...
more... रहे हैं। महिला अधिकारी व जवानों को भी लगाया गया है। प्लेटफार्म पर आने वाले रेल यात्रियों को सोशल डिस्टेंस में रखने, मास्क पहने यात्रियों को ही स्टेशन में प्रवेश देने, थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद ही ट्रेनों में प्रवेश दिलाया जा रहा है।