मेरठ, जेएनएन। त्यौहार के सीजन में चलने वाली स्पेशल ट्रेनें इस सप्ताह के अंत तक बंद हो जाएंगी। विशेष दिन चलने वाली ट्रेनों संचालन की अंतिम तिथि इस प्रकार है। ट्रेन संख्या 08237 कोरबा अमृतसर एक्सप्रेस 27 नवबर तक चलेगी। वही डाउन में यह ट्रेन संख्या 08238 अमृतसर बिलासपुर एक्सप्रेस 29 तारीख तक चलेगी। वाया मेरठ जाने वाली ट्रेनों मैं यात्रा की सुविधा लोग उठा सकते हैं।
इसी तरह ट्रेन संख्या 04131 प्रयागराज उधमपुर 28 नवंबर तक चलेगी। डाउन में यही ट्रेन 04132 उधमपुर प्रयागराज एक्सप्रेस 29 नवम्बर तक संचालित होगी।
बताते चलें...
more... प्रयागराज से संगम एक्सप्रेस का संचालन गुरुवार से आरंभ हो गया है। सप्ताह में 3 दिन गुरुवार शनिवार और सोमवार को यह प्रयागराज से रवाना होगी। वही मेरठ से यह प्रयागराज के लिए शुक्रवार रविवार और मंगलवार को रवाना होगी।