सागर रूट से निकलेगी जबलपुर-खजुराहो स्पेशल ट्रेन, नैनपुर स्टेशन तक बढ़ाया फेरा, रैक उपलब्ध होते ही चलेगी
सागर रूट से निकलेगी जबलपुर-खजुराहो स्पेशल ट्रेन, नैनपुर स्टेशन तक बढ़ाया फेरा, रैक उपलब्ध होते ही चलेगीइलाहाबाद रेलवे मंडल ने जबलपुर और खजुराहो को जोड़ने वाली स्पेशल ट्रेन का नोटिफिकेशन पिछले दिनों किया था। लेकिन...
Bhaskar News Network
Dec 03, 2019, 10:10 AM IST
इलाहाबाद...
more... रेलवे मंडल ने जबलपुर और खजुराहो को जोड़ने वाली स्पेशल ट्रेन का नोटिफिकेशन पिछले दिनों किया था। लेकिन पश्चिम मध्य रेलवे मंडल (जबलपुर) ट्रेन का रूट निर्धारित नहीं कर पाया। जबकि यह ट्रेन सोमवार से ही शुरू होनी थी। मामले में दैनिक भास्कर द्वारा खबर प्रकाशित किए जाने और समाजवादी नेता रघु ठाकुर द्वारा रेल मंत्री को ट्वीट करने के बाद जबलपुर मंडल ने ट्रेन का नोटिफिकेशन कर दिया है। अच्छी बात यह है कि ट्रेन सागर रूट से चलेगी, जो बुंदेलखंड के चार जिले को कवर करेगी। उधर, उत्तर मध्य रेलवे मंडल (इलाहाबाद) ने पहले इस ट्रेन को खजुराहो से जबलपुर तक चलाने की प्लानिंग की थी। एक कदम आगे बढ़ते हुए पश्चिम मध्य रेलवे मंडल (जबलपुर) ने ट्रेन को नैनपुर स्टेशन तक बढ़ा दिया है। संभावना है कि रैक मिलते ही अगले सप्ताह से ट्रेन नैनपुर स्टेशन से चलाई जाएगी। दैनिक भास्कर ने जबलपुर-खजुराहो ट्रेन को सागर रूट से चलाने के लिए 2 दिसंबर को खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद जबलपुर मंडल ने सोमवार को ही इसकी टाइमिंग घोषित कर दी है। यह स्पेशल ट्रेन सागर स्टेशन से निकलेगी और दमोह को भी कवर करेगी। यह पहली ट्रेन होगी, जो एक साथ बुंदेलखंड में आने वाले जिले सागर, छतरपुर, दमोह, टीकमगढ़ को कवर करेगी। फिलहाल ट्रेन को स्पेशल श्रेणी में रखा गया है, जो 20-20 फेरे लगाएगी। सागर सेक्शन के छोटे स्टेशनों पर इसका स्टॉपेज नहीं दिया गया है। यात्रियों की संख्या को देखते हुए मंडल आने वाले समय में स्टेशनों का विस्तार करने का विचार कर सकता है।
दैनिक भास्कर ने सागर रूट से ट्रेन को चलाने के लिए उठाया था मामला, पश्चिम मध्य रेलवे मंडल ने अपने स्टेशनों का जारी की टाइमिंग
इन दिनों चलेगी ट्रेन
ट्रेन संख्या 04190 खजुराहो- नैनपुर : यह ट्रेन हर सोमवार, बुधवार और गुरुवार चलेगी। यह ट्रेन खजुराहो से रात 11 बजे चलकर सुबह 5.15 बजे सागर स्टेशन पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 04189 नैनपुर- खजुराहो : मंगलवार, गुरुवार व शुक्रवार चलेगी। यह ट्रेन नैनपुर स्टेशन से शाम 4.30 बजे चलकर रात 11.50 पर सागर स्टेशन पहुंचेगी।
यह रहेगी सभी स्टेशनों की टाइमिंग
खजुराहो से नैनपुर जाते वक्त का टाइम
स्टेशन आगमन रवानगी
सागर 5.15 5.20
दमोह 6.30 6.32
कटनी मुडवारा 8.05 8.10
जबलपुर 9.45 9.55
कछपुरा 1.05
नैनपुर 13.10
इस प्रकार रहेंगे ट्रेन में कोच : इस गाड़ी में 2 एसएलआर, 4 जनरल कोच, एसी प्रथम श्रेणी 1, स्लीपर कोच 9, एसी 3-4 व एसी-2 का 1 कोच रहेगा। इस प्रकार कुल 20 डिब्बे इस ट्रेन में रहेंगे।
नैनपुर से खजुराहो की टाइमिंग
स्टेशन आगमन रवानगी
सागर 23.50 23.55
दमोह 22.48 22.50
कटनी मुडवारा 21.15 21.20
जबलपुर 19.55 20.05
कछपुरा 19.40
नैनपुर 16.30