सवा दो साल बाद एक बार फिर टाटा-जम्मू तवी एक्सप्रेस का परिचालन शुरू हुआ. इस ट्रेन के शुरू होने से दिल्ली, पंजाब और वैष्णो देवी जानेवाले यात्रियों को काफी सहूलियत हाेगी. लोग इस ट्रेन को हर दिन चलाने...
Jharkhand news: टाटानगर से जम्मू तवी के लिए शुक्रवार को सवा दो साल के बाद ट्रेन चली. इसको लेकर सिख समाज और शहरवासियों में खुशी का माहौल स्टेशन पर देखने को मिला. वहां मौजूद पूर्व विधायक मेनका सरदार समेत अन्य प्रतिनिधियोें ने झंडा दिखाकर ट्रेन को रवाना किया.
दिल्ली, पंजाब और वैष्णो देवी जानेवाले यात्रियों...
more... को मिलेगी सुविधा
इस मौके पर भाजपा नेता सतवीर सिंह सोमू ने सांसद विद्युत वरण महतो, झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह एवं समाज के तमाम गणमान्य लोगों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि इनके आंदोलन का ही नतीजा है कि आज सवा दो साल इस ट्रेन का परिचालन शुरू हाे गया. इसके शुरू होने से दिल्ली, पंजाब और वैष्णो देवी जानेवाले यात्रियों की यात्रा सुखद होगी.
हर दिन ट्रेन चलाने की मांग
वहीं, पटना तख्त के महासचिव इंदरजीत सिंह ने कहा कि सांसद विद्युत महतो के शहर पहुंचने पर समाज के युवा साथियों द्वारा उनका स्वागत किया जायेगा. कहा कि सांसद से मांग की जायेगी कि पूर्व की तरह ट्रेन प्रतिदिन चलायी जाए. इससे पूर्व सांझी आवाज के अध्यक्ष सतबीर सिंह सोमू, पटना तख्त के महासचिव इंदरजीत सिंह, झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह ने ट्रेन में सवार यात्रियों के बीच बांटे लड्डू बांटकर उनका मुंह मीठा कराया. वहीं, ट्रेन चालक को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं, यात्रियों में काफी खुशी देखी गयी.
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर पूर्व विधायक मेनका सरदार, संजीव कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन यादव, संदीप शर्मा बौबी, त्रिदेव चट्टराज, संजय सिंह, मंजीत सिंह गिल, बलबीर सिंह गिल, चंचल भाटिया, कुलवंत सिंह बंटी, अमनजोत सिंह, हरविंदर सिंह, सतपाल सिंह, रोशन सिंह, नवजोत सिंह सोहल समेत अन्य काफी लोग मौजूद थे.