धनबाद, मुख्य संवाददाता
कामाख्या या दार्जिंलिंग जाने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। सिकंदराबाद से गुवाहाटी के बीच रेलवे ने पांच दिसंबर को वन ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन रविवार की रात 11.35 बजे सिकंदराबाद से खुलेगी और धनबाद होते हुए गुवाहाटी जाएगी। 07747 सिकंदराबाद-गुवाहाटी स्पेशल गोंडिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, रांची, बोकारो होते हुए मंगलवार की सुबह यानी सात दिसंबर की तिथि में सुबह 3.45 बजे धनबाद पहुंचेगी। ट्रेन को सुबह 3.50 बजे यहां से रवाना किया जाएगा। यह ट्रेन झाझा, जमुई, बरौनी, कटिहार, न्यू जलपाईगुड़ी होते हुए बुधवार की सुबह 6.10 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी।