जमालपुर। एक संवाददाता
जमालपुर रेल कारखाने से रेलवे का लोहा चोरी मामले में फरार चल रहे अभियुक्त को आरपीएफ ंइंस्पैक्टर हरिशंकर प्रसाद ने शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार अभियुक्त कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ी बाजार निवासी मोहम्मद इकबाल का पुत्र मोहम्मद सद्दाम है। आरपीएफ इंस्पैक्टर हरिशंकर प्रसाद ने बताया कि सद्दाम लंबे समय से रेलवे की लोहा चोरी मामले में फरार चल रहा था। जिसके विरुद्ध आरपीयूपी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
Copyright...
more... © 2021 HT Digital Streams Limited. All RightsReserved.