Indian Railways: रेलयात्री ध्यान दें, रेलवे इन रूट्स पर चलाने जा रहा है 14 अनरिजर्व स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट व टाइमटेबल
उत्तर रेलवे ने रेलयात्रियों को के लिए अनरिजर्व ट्रेनेंं चलाने का फैैसला किया है. (सांकेतिक फोटो)
Indian...
more... Railways: उत्तर रेलवे ने रेलयात्रियों को ज्यादा से ज्यादा अनरिजर्व ट्रेन उपलब्ध करवा कर सुविधा मुहैया कराने का फैसला किया गया है. यह सभी ट्रेनें जींद, रोहतक, सोनीपत, कुरूक्षेत्र, मेरठ सिटी, खुर्जा, अलीगढ़, बरेली, नज़ीबाबाद, कोटद्वार, मुरादाबाद और सम्भल हातिम सराय के बीच संचालित की जाएंगी.
नई दिल्ली. भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से अब अनरिजर्व स्पेशल ट्रेनों (Unreserved Special Trains) के संचालन को भी तेज करने की कवायद शुरू हो गई है. उत्तर रेलवे ने रेलयात्रियों को ज्यादा से ज्यादा अनरिजर्व ट्रेन उपलब्ध करवा कर सुविधा मुहैया कराने का फैसला किया गया है. यह सभी ट्रेनें जींद, रोहतक, सोनीपत, कुरूक्षेत्र, मेरठ सिटी, खुर्जा, अलीगढ़, बरेली, नज़ीबाबाद, कोटद्वार, मुरादाबाद और सम्भल हातिम सराय के बीच संचालित की जाएंगी.
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार के मुताबिक रेलयात्रियों कि सुविधा के लिए विभिन्न गंतव्यों के लिए निम्नानुसार अनारक्षित स्पेशल ट्रेनों (Unreserved Special Trains) का संचालन किया जाएगा. इन ट्रेनों (Trains) के संचालन से शॉर्ट रूट के लिए ट्रेनों की सुविधा आसानी से मिल सकेगी.
जींद-सोनीपत-जींद अनारक्षित स्पेशल (सप्ताह में 06 दिन)04100/04099 जींद-सोनीपत-जींद अनारक्षित स्पेशल (सप्ताह में 06 दिन) दिनांक 05.12.2021 से अग्रिम सूचना तक रविवार को छोडकर प्रतिदिन चलेगी. जींद से यह रेलगाड़ी पूर्वाह्न 10.30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन दोपहर 12.40 बजे सोनीपत पहुँचेगी. वापसी दिशा में सोनीपत से यह रेलगाड़ी दोपहर 01.35 बजे प्रस्थान कर उसी दिन सांय 04.00 बजे जींद पहुँचेगी.